HBSE News: हरियाणा बोर्ड में 57 साल बाद टुटा रिकॉर्ड, भिवानी की ही बेटी बनी पहली HBSE महिला सचिव
भिवानी :- हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के 57 सालों के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है, जब किसी महिला उम्मीदवार को सचिव पद की जिम्मेदारी मिली हो. जिस महिला उम्मीदवार को सचिव पद की जिम्मेदारी मिली है, वह भी भिवानी जिले की ही बेटी है. इनका नाम ज्योति मित्तल है. साल 2020 की HCS ज्योति मित्तलने ने कल अपना कार्यभार संभाला. ज्योति मित्तल ने आठवीं, दसवीं और बारहवीं की पढ़ाई भी Haryana Education Board से ही की है.अब उन्हें इसी बोर्ड में सेवा करने का मौका मिला है. इसी वजह से अब वह खुद को काफी गौरवान्वित भी महसूस कर रही है.
भिवानी जिले की ज्योति मित्तल ने तोड़ा 57 सालों का इतिहास
ज्योति मित्तल तोशाम के एक मध्यम वर्गीय परिवार से संबंध रखती है. उनके दादा तथा पिता की प्रेरणा की वजह से ही उन्होंने कड़ी मेहनत की और साल 2020 में पहले प्रयास में ही HCS की परीक्षा पास की. पहले उनकी नियुक्ति रोहतक में सीटीएम के पद पर हुई थी. इसके बाद पंचकूला में संयुक्त निदेशक चिकित्सा शिक्षा अनुसंधान, फिर हिसार में जिला परिषद सीईओ, वहां से बीडीपीओ हांसी,फिर खरखोदा एसडीएम और अब कैथल के गुल्हा चीका में SDM के पद पर थी. अब ज्योति मित्तल को पूर्व सचिव कृष्ण कुमार के स्थान पर हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड का सचिव नियुक्त कर दिया गया है.
यहां से की थी ज्योति मित्तल ने अपनी स्कूली पढ़ाई कंप्लीट
ज्योति मित्तल ने अपनी प्रारंभिक पढ़ाई तोशाम के अग्रसेन सीनियर सेकेंडरी स्कूल से ही पूरी की थी. साल 2007 में इसी स्कूल से मेरिट से 12वीं पास की. फिर साल 2011 में टीआईटीएस भिवानी से बीटेक की डिग्री ली. जिसमें इन्होंने गोल्ड मेडल भी हासिल किया. साल 2013 में इन्होंने SSC CGL परीक्षा पास की, इसके बाद इन्होंने अपना पूरा ध्यान सिविल सर्विसेज पर लगा दिया, अपनी पढ़ाई जारी रखी और साल 2017 में पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन में मास्टर डिग्री हासिल की. ज्योति मित्तल ने MA इकोनॉमिक्स भी किया हुआ है.
One Comment