Airtel ने अपने ग्राहकों को दिया बड़ा झटका, महंगा किया अपना सबसे सस्ता Recharge Plan
टेक डेस्क :- आज लोग ज्यादा से ज्यादा डिजिटल साधनों का प्रयोग कर रहे हैं. जिस वजह से विभिन्न कंपनियां अपने- अपने बेहतरीन प्लान Offer लाने में लगी रहती है. Airtel के भी आज लाखों Users है, Airtel यूजर्स को जल्द ही जोरदार झटका लगने वाला है क्योंकि कंपनी अपने प्लान Offer में बढ़ोतरी करने जा रही है. इसके अलावा हाल ही में कंपनी ने कुछ सस्ते प्लान ऑफर भी बंद कर दिए हैं. इसका सीधा प्रभाव Users की जेब पर पड़ने वाला है.
99 रुपये का बेस रिचार्ज कंपनी ने किया बंद
बता दे कि Airtel ने केरल और महाराष्ट्र के अन्य सर्किलो से 99 रुपये के Base रिचार्ज प्लान को हटा दिया है. इसका मतलब यह हुआ कि अब Users को अपने SIM कार्ड को चालू रखने के लिए 99 की बजाय 155 रुपये का रिचार्ज करवाना पड़ेगा, जोकि यूजर्स को 56 रूपये अधिक महंगा पड़ने वाला है. वर्ष 2022 के नवंबर महीने में कंपनी ने Airtel के Offer प्लांस में से 99 रुपये वाले Plan को हटा दिया है. 99 रुपये के बाद अब Airtel के 155 रुपए से Plans शुरू होंगे.
नया एंट्री प्लान 155 रुपये से शुरू
Airtel अपने Users को पिछले काफी समय से बेहतरीन रिचार्ज प्लान ऑफर कर रही थी, इसी बीच 99 रुपये के रिचार्ज प्लान को हटा देना से Users को काफी झटका लगा है. सबसे पहले इस प्लान को Haryana और ओडिशा में बंद किया गया इसके बाद January 2023 में हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, आंध्र प्रदेश, UP, बिहार, कर्नाटक में भी इस Plan को हटा दिया गया. अब 99 रुपये का प्लान सर्किलो में उपलब्ध नहीं है और नए Entry लेवल प्लान को 155 रूपये की कीमत पर सूचीबद्ध किया गया है.
155 रुपये बाली रिचार्ज में मिलने वाली सुविधा
जानकारी के लिए बता दें कि अब SIM को एक्टिवेट रखना भी Users के लिए महंगा पड़ने वाला है. क्योंकि पहले 99 रुपये वाले Recharge प्लान में यूजर्स को 99 रुपये का टॉकटाइम और 200MB डाटा 28 दिन की वैधता के साथ मिलता था. परंतु अब कम्पनी के द्वारा इस प्लान को हटा दिया गया है. वही Airtel की Base कीमत 155 रुपये हो गई है, इस रिचार्ज पर यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग, 1GB डाटा, हेलो ट्यून्स, और 300 SMS 24 दिनों की वैधता के साथ मिलते हैं. इसके अलावा Jio भी अपने मौजूदा Plan में 10 फीसदी तक की बढ़ोतरी करने की सोच रही है.