Haryana Newsलाइफस्टाइलहिसार न्यूज़

Hisar News: हरियाणा के लाल ने कर दिया कमाल, माउंट एलब्रुस फतेह कर बनाया रिकॉर्ड

हिसार :- हरियाणा के नौजवान युवा आज प्रत्येक क्षेत्र में अपने बुलंद हौसलों और कड़ी मेहनत के जरिए ऊंचाइयों को छू रहे हैं. हरियाणा के युवा शिक्षा से लेकर खेलों तक प्रत्येक क्षेत्र में बाजी मार रहे हैं और प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं. हिसार के आदमपुर के गांव मलापुर निवासी रोहताश खिलेरी बिश्नोई ने यूरोप महाद्वीप की सबसे ऊंची पर्वत चोटी माउंट एलब्रुस को फतेह कर प्रदेश का गौरव बढ़ाया. इससे पहले भी रोहताश माउंट एलब्रुस को फतेह कर चुका है.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

news 43

इससे पहले भी फतेह कर चुका माउंट एलब्रुस की चोटी 

जानकारी के लिए बता दे की इससे पहले भी रोहताश ने वर्ष 2020 में यूरोप महाद्वीप की चोटी माउंट एलब्रुस को फतह किया था. अब एक बार फिर रोहतास ने 15 अगस्त को 24 घंटे माउंट एलब्रुस चोटी पर रुकने का प्रयास किया परंतु Weather के खराब होने के कारण उसे वापस लौटना पड़ा. रोहतास बिश्नोई ऐसे पहले इंसान बन गए हैं जिसनें Winter और Summer दोनों सीजन में यूरोप महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटी माउंट एलब्रुस को फतेह किया.

तेज तूफान आगे बढ़ाने में करता है रुकावट पैदा 

रोहताश बिश्नोई ने जानकारी देते हुए बताया कि यूरोप महाद्वीप की ऊंची चोटी माउंट एलब्रुस पर हड्डियों को गला देने वाली ठंड और तेज तूफान आता है जो आगे बढ़ने में रुकावट पैदा करता है. वही रात के समय तापमान -30 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाता है. ऐसे में वहां पर 24 घंटे तक रहना काफी बड़ा चैलेंज था. किसी तरह उसने अपनी Training और अनुभव के जरिए चोटी पर 4 घंटे बिताएं, परंतु मौसम खराब होने के कारण रेस्क्यू टीम ने उसे वापस नीचे बुला लिया. जिस कारण उनका शिखर पर 24 घंटे रहने का चैलेंज पूरा नहीं हो सका.

अफ्रीका की किलीमंजारो चोटी पर रहा 24 घंटे तक 

इसके अलावा रोहताश ने बताया कि वह वर्ष 2020 में भी इस चोटी को फतेह कर चुके हैं. उसने बताया कि इस अभियान के दौरान उसे हाय लाइफ कंपनी के डायरेक्टर संजीव निश्चल ने इंस्पायर किया था. उसने कहा कि वह माउंट एलब्रुस चोटी पर 24 घंटे रहने के विश्व रिकॉर्ड को पूरा कर लेते लेकिन खराब मौसम के चलते उन्होंने इस मिशन को टाल दिया. 21 March 2021 में अफ्रीका महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटी माउंट किलिमंजारो पर 24 घंटे रहे थे. जिस वजह से आज वह दुनिया के पहले ऐसे पर्वतारोही है जो किलिमंजारों चोटी पर 24 घंटे तक रुका था.

Mukesh Kumar

हेलो दोस्तों मेरा नाम मुकेश कुमार है मैं खबरी एक्सप्रेस पर बतौर कंटेंट राइटर के रूप में जुड़ा हूँ मेरा लक्ष्य आप सभी को हरियाणा व अन्य क्षेत्रों से जुडी खबर सबसे पहले पहुंचना है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button