Panipat News: हरियाणा के इस जिले में बनेगा नया हाईवे, 291 किलोमीटर लंबी सड़क पर बनेंगे पांच नए पुल और अंडरब्रिज
पानीपत, Panipat News :- केंद्र सरकार यातायात परिवहन को सुविधाजनक बनाने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है. नेशनल Highway अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया (NHAI) नें यात्रियों के सफर को ओर भी सुहावना बनाने के लिए बड़ा अहम फैसला लिया है. वाहन चालकों की सुविधा के लिए NHAI नें जालंधर से पानीपत तक सिक्सलेन हाईवे का रिकंस्ट्रक्शन और ब्यूटीफिकेशन करने का निर्णय लिया है. इसके लिए सरकार ने Tender अलॉट कर दिए हैं.
सिक्सलेन हाईवे का किया जाएगा पुनर्निर्माण
NHAI ने 291 किलोमीटर लंबे इस सिक्सलेन हाईवे पर 500 करोड रुपए खर्च करने का निर्णय लिया है. उम्मीद की जा रही है कि October 2023 तक इस पर कार्य शुरू हो जाएं. इस सिक्सलेन Highway पर अंबाला, शाहाबाद, पिपली, करनाल, पानीपत, लुधियाना, गोविंदगढ़ और सरहिंद जैसे शहर पड़ते हैं. इस योजना के अंतर्गत गलत तरीके से बनाए गए ड्रेनेज सिस्टम को सुधारा जाएगा और सिक्सलेन के रिकंस्ट्रक्शन और ब्यूटीफिकेशन का कार्य पूरा हो जाने के बाद शहरी इलाकों से हाईवे पर आने वाले वाहन चालकों को काफी सुविधा होंगी.
हाईवे पर बने 300 अवैध कटों को किया जाएगा बंद
NHAI द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार सिक्सलेन हाईवे पर 5 नए पुल और कुछ अंडरब्रिज बनाए जाएंगे. इसके अलावा उन्होंने बताया कि इन पांच नए पुलों में से एक पुल हरियाणा में और शेष पंजाब की सीमा में बनाए जाएगे. इस हाइवे पर वर्ष 2009 से तीन जगह टोल लिया जा रहा है, इन तीनों जगह अंबाला, करनाल, लुधियाना पर बने हाईवे का Toll सबसे महंगे Toll Plaza में से एक है. इसके अलावा हादसों को रोकने के लिए इस NH पर ढाबों और पेट्रोल पंपों के सामने बनी 300 अवैध कटों को भी बंद किए जाने की योजना है.
अलग- अलग कंपनियों को दिया जाएगा टेंडर
जालंधर से हरियाणा के पानीपत तक यह प्रोजेक्ट नवंबर 2011 में पूरा हो जाना चाहिए था, परंतु कुछ खामियों के चलते आज तक यह कार्य पूरा नहीं हो पाया है. वर्ष 2008 में इस सिक्सलेन हाईवे का Contract सोमा कंपनी को दिया गया था. लेकिन इस पर वाहन चालकों को नियमानुसार सुविधा नहीं मिल सकी, जिस वजह से NHAI ने कई बार सोमा कंपनी को नोटिस भेजा लेकिन कोई समाधान नहीं निकला. इसी वजह से अबकी बार पानीपत से जालंधर के बीच अलग- अलग कंपनियों को Tender दिया गया है.