Nuh News: हरियाणा के नूंह में मोबाइल इंटरनेट और SMS किये गए बंद, यहाँ से फटाफट चेक करे कारण
Nuh :- हरियाणा के मेवात जिले में एक बार फिर से इंटरनेट सेवा पर रोक लगा दी गई है. आज शाम से लेकर 29 अगस्त तक नूह जिले में Internet सेवाओं को पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया गया है. अब लोग केवल फोन से कॉलिंग ही कर पाएंगे. बता दे की पुलिस प्रशासन की तरफ से यह फैसला 28 August को हिंदू संगठनों की तरफ से फिर से ब्रजमंडल यात्रा की घोषणा के बाद लिया गया है.
Nuh जिले में एक बार फिर से लगी इंटरनेट सेवा पर रोक
जैसा कि आपको पता है कि इससे पहले भी इसी क्षेत्र में 31 July को हिंसा हुई थी, इसके बाद 13 दिनों तक इंटरनेट सेवा पर रोक लगा दी गई थी. इसके बाद फिर दोबारा इंटरनेट सेवा को शुरू किया गया, अब एक बार फिर से 29 August तक इंटरनेट सेवा पर रोक लगा दी गई है. सावन के आखिरी सोमवार के दिन ब्रजमंडल यात्रा को लेकर हिंदू संगठन की तरफ से ऐलान किया गया था. अबकी बार पुलिस प्रशासन पहले से ही अलर्ट है.
काफी अलर्ट मोड पर है पुलिस प्रशासन
Police प्रशासन नहीं चाहता कि इस प्रकार की कोई भी घटना दोबारा हो. इसीलिए Internet पर प्रतिबंध लगाया गया है. विश्व हिंदू परिषद की तरफ से इस बारे में ऐलान किया गया है कि चाहे कुछ भी हो ब्रजमंडल यात्रा पुरी की जाएगी, जिस वजह से पुलिस प्रशासन भी काफी सकते में आ गया है. अब 28 August को ही देखना होगा की यात्रा होती है या नहीं. वही नूह जिले के एसपी नरेंद्र बिजराणीया ने यात्रा की अनुमति को रद्द करने का ऐलान किया है.