नई दिल्ली, Arhar Dal Price :- देश में लगातार महंगाई बढ़ रही है. हर चीज के दाम आसमान छू रहे हैं. इसी बीच अरहर की दाल भी महंगी हो चुकी है. दाम ज्यादा होने के कारण यह आम आदमी की पहुंच से दूर होती जा रही है. कहां जा रहा है की दाल के दाम में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी 6 साल के बाद हुई है. अगर अरहर की दाल के भाव के बारे में बात करें तो कंज्यूमर अफेयर की वेबसाइट के मुताबिक अरहर की दाल 24 अगस्त को 139.64 रुपये प्रति किलोग्राम की औसत दर पर बिक रही थी.
1 जनवरी को यह था दाल का भाव
जबकि 1 जनवरी 2022 को इस दाल के भाव 110.45 रुपये थे. इसका अर्थ है कि लगभग 8 में महीने में अरहर की दाम की औसत कीमत में करीब 29 रुपये यानी 26.42 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. आसार है कि यह सिलसिला अभी जारी रहेगा. देश में अरहर के दाम 200 रुपये के पार होने वाले हैं. 24 अगस्त को केरल के श्रीसूर में अरहर की कीमत 192 रुपये प्रति किलोग्राम थी वहीं 1 जनवरी को देश में Maximum अरहर दाल की कीमत 131 रुपये थी, जो पुणे में थी.
कहां मिल रही है सबसे सस्ती दाल
अगर आप सोच रहे है कि देश में सबसे सस्ती अरहर की दाल कहां मिल रही है तो आपको बता दें कि कंज्यूमर अफेयर की वेबसाइट के अनुसार मध्यप्रदेश के डिंडोरी जिले में अरहर दाल की कीमत सबसे कम देखी जा रही है. 24 अगस्त को यहां पर अरहर की दाल 73 रुपये प्रति किलोग्राम पर मिल रही थी . जबकि 1 जनवरी को अरहर दाल सबसे सस्ती छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में मिल रही थी देश की राजधानी दिल्ली में अरहर दाम की बात करें तो यह एक साल में 26 फीसदी महंगी हो चुकी है. कंज्यूमर अफेयर की वेबसाइट के अनुसार राजधानी दिल्ली में 24 अगस्त को अरहर दाल की कीमत 162 रुपये थी. जबकि एक जनवरी को दिल्ली में अरहर दाल 120 रुपये में उपलब्ध थी. इसका अर्थ है कि अरहर दाल की कीमत 42 रुपये बढ़ी है. जो आने वाले वक्त में और महंगी हो सकती है.