ATM ग्राहकों के लिए बैंक ने बताई जरुरी अपडेट, अब पैसे निकालने के अलावा कर सकेंगे ये 7 काम
नई दिल्ली :- आज का दौर Digitalisation का दौर है. आज हर किसी के पास एटीएम कार्ड का है. पर क्या आप जानते हैं एटीएम से पैसा निकालने के अलावा कुछ और काम भी कर सकते हैं. आपके मन में सवाल आ रहा होगा ATM से मशीन से पैसे निकालने के अलावा भी काफी सारे कामों के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं. इस लेख में हम आपको बताने जा रहे है कि आप ATM से कौन कौन से काम कर सकते है.
चेक कर सकते हैं अपने खाते का बैलेंस
जैसा कि आप सभी जानते हैं एटीएम मशीन का पहला बेसिक काम पैसा निकालना है. इसके लिए आपके पास एटीएम कार्ड या फिर डेबिट कार्ड होना चाहिए. इस कार्ड को लगाने के बाद आप पिन नंबर डालकर पैसा Withdraw कर सकते हैं. पैसे निकालने के अतिरिक्त आप अपने खाते का बैलेस भी एटीएम मशीन से चेक कर सकते हैं. इसमें आप अपने पिछले 10 ट्रांजेक्शन के बारे में भी जानकारी ले सकते हैं. इसको मिनी स्टेट्मेंट के नाम से जाना जाता है.
नई चेकबुक के लिए लगा सकते हैं रिक्वेस्ट
एटीएम से आप अपने किसी वीजा कार्ड के बैलेंस की पेमेंट भी कर सकते हैं, इसके लिए आपके पास एटीएम होना चाहिए. आपको अपना पिन भी याद रखना होगा. आप एटीएम कार्ड को 16 से ज्यादा खातों को लिंक कर सकते हैं. इसमें पैसा ट्रांसफर करना आसान व सुरक्षित होता है. यदि आपकी चेक बुक समाप्त हो चुकी है तो आपको उसके लिए बैंक में नहीं जाना होगा. आप एटीएम में जाकर Cheque Book के लिए Request लगा सकते हैं. रिक्वेस्ट करने से आपकी नई चेक बुक सीधे आपके पंजीकृत पते पर पहुंच जाएगी.
थोड़े थोड़े समय में बदले एटीएम का Pin
आप मोबाइल बैंकिग को भी एटीएम पर जाकर सक्रिय कर सकते है. इसके अलावा आप यूटिलिटी बिल का भुगतान कर सकते हैं. वैसे तो आजकल कई लोग पेमेंट के लिए UPI Use करते हैं क्यों कि वह काफी आसान तरीका होता है. एटीएम मशीन से आप अपने पिन को भी बदल सकते हैं. बैंकों का कहना है कि आपको थोड़े थोड़े समय में अपना पिन बदलते रहना चाहिए ताकि आपके साथ कोई भी फ्रॉड ना हो.