Delhi Metro के नए प्लान से खुश हो जाएंगे हरियाणा के लोग, दिल्ली वालों के लिए आई मौज
नई दिल्ली, Delhi Metro :- दिन प्रतिदिन हरियाणा विकास की तरफ बढ़ता जा रहा है. वह दिन दूर नहीं जब हरियाणा देश का सबसे विकासशील प्रदेश होगा. हरियाणा के प्रत्येक हिस्से में रेलवे का विस्तारीकरण क्या जा रहा है शायद ही आज प्रदेश का कोई हिस्सा ऐसा हो जो Railway की पहुंच से बाहर हो. हाल ही में Delhi Metro कनेक्टिविटी एक्सपेंशन (DMRC) ने UP के गाजियाबाद को हरियाणा से जोड़ने की योजना बनाई है.
गाजियाबाद को हरियाणा से जोड़ने की कवायद शुरू
DMRC जल्द ही इस योजना पर कार्य शुरू कर सकता है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार DMRC नई दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद शहर को हरियाणा से जोड़ने की कवायद में जुट गया है. अगर DMRC कि यह योजना सफल हो जाती है तो इससे फरीदाबाद, गुरुग्राम और पलवल से गाजियाबाद और नोएडा के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए काफी राहत मिल जाएगी, और वह कम समय में अपने गंतव्य स्थान तक पहुंच पाएंगे.
22 स्टेशन प्रस्तावित
यदि DMRC कि यह योजना सफल हो जाती है तो आने वाले कुछ सालों में दिल्ली के अलावा यूपी और हरियाणा के लोगों को भी एक ओर रूट पर Connectivity मिल जाएगी. DMRC में शहीद स्थल रिठाला कॉरिडोर के विस्तारिकरण की योजना बनाई गई है. इस कॉरिडोर की कुल लम्बाई 27.319 Km होंगी और इसमें कुल 22 स्टेशन प्रस्तावित है जिसमें से 21 एलिवेटेड होंगे और एक ग्रेड पर बनाया जाएगा. इस कॉरिडोर की प्रारंभ में चार कोच वाले ट्रेनों के स्टेशन बनाए जाएंगे.
प्रस्तावित मेट्रो स्टेशन
रिठाला, रोहिणी सेक्टर 25, रोहिणी सेक्टर 26, रोहिणी सेक्टर 31, रोहिणी सेक्टर 32, रोहिणी सेक्टर 34, रोहिणी सेक्टर 35, रोहिणी सेक्टर 36, बरवाला, बवाना औद्योगिक क्षेत्र सेक्टर 3, 4 और 1, सेक्टर 1-2, बवाना जेजे कॉलोनी, Depot स्टेशन, अनाज मंडी नरेला, नरेला, कुंडली नाथूपुर, भौरगढ़ गांव, नरेला DDA स्पोर्ट कंपलेक्स, स्नोथ, न्यू सनोथ आदि प्रस्तावित Station है.