Passport Documents: पासपोर्ट बनवाने वालों के लिए जरुरी सूचना, अब ये Document होना जरूरी नहीं तो होगी दिक्कत
नई दिल्ली, Passport Documents :- लोगों का Passport भी एक अहम दस्तावेज है. जो लोग देश से बाहर आना जाना करते हैं उनके लिए पासपोर्ट एक बहुत ही जरूरी कागजात (Passport Documents) है. पर क्या आप जानते हैं पासपोर्ट का उपयोग केवल विदेश यात्रा के लिए नहीं होता बल्कि इसके कुछ और काम भी होते हैं. जी हां पासपोर्ट को पहचान पत्र के रूप में भी इस्तेमाल किया जाता है. यही वजह है कि जब पासपोर्ट जारी करने की बात आती है तो बहुत ही गहनता से जांच पड़ताल की जाती है.
पासपोर्ट के लिए जमा करने होते हैं कई तरह के कागजात (Passport Documents)
पासपोर्ट के लिए आवेदक को कई तरह के Documents जमा करने होते हैं जो उनकी पहचान, पता, उम्र और अन्य पात्रता आवश्यकताओं का सबूत होते हैं. पासपोर्ट के लिए जरूरी दस्तावेज़ इस बात पर भी आधारित हैं कि आप किस प्रकार का पासपोर्ट बनवाना चाहते है. इस बारे में आप लोगों की सहायता करने के लिए, भारत सरकार ने पासपोर्ट के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया की व्यवस्था काफी अच्छे तरीके से की है. यदि आपके पास जरूरी दस्तावेजों की एक Checklist है तो आप आसानी से भारतीय पासपोर्ट के लिए Apply कर सकते हैं.
Passport Documents List
1. पते का प्रमाण पत्र (वोटर आई कार्ड-आधार कार्ड/ ई-आधार – बिजली का बिल – टेलीफ़ोन बिल – पानी का बिल – गैस कनेक्शन बिल -बैंक अकाउंट डिटेल -इनकम टैक्स असेसमेंट ऑर्डर – रेंट एग्रीमेंट)
2. डेट ऑफ बर्थ सर्टिफिकेट (जन्म प्रमाणपत्र – पैन कार्ड आधार कार्ड / ई-आधार – Driving License, फोटो आईडी प्रूफ)
3. फोटो आईडी प्रूफ
4. पासपोर्ट साइज फोटो
5. पहले वाला पासपोर्ट
भारतीय पासपोर्ट सेवा की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं चेक
इनके अतिरिक्त कुछ अन्य कागजात चाहिए होते हैं जो आपकी विशिष्ट स्थिति पर आधारित होते है. भारतीय पासपोर्ट के लिए अन्य पासपोर्ट दस्तावेजों की भी आवश्यकता पड़ सकती है. ये सुनिश्चित करने के लिए कि आपके पास सभी जरूरी कागज हैं, आप पासपोर्ट आवेदन दिशानिर्देश भारतीय पासपोर्ट सेवा की Passport Official Website पर जाकर चेक कर सकते है.