Driving License Online Apply: ऐसे घर बैठे ऑनलाइन अप्लाई करे आपका ड्राइविंग लाइसेंस, बिना सरकारी दफ्तर के चक्कर काटे सीधा पहुंचेगा आपके घर
नई दिल्ली :- कुछ समय पहले तक लोगों को ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए काफी चक्कर काटने पड़ते थे. ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License) बनवाना एक बड़ा झंझट था. Driving License बनवाने के दौरान लोगों को कई बार RTO (Regional Transport Office) के चक्कर लगाने पड़ते थे. हालांकि अब यह प्रक्रिया थोड़ी आसान हो गई है. अब ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए ज्यादा मशक्कत नहीं करनी पड़ती और आराम से आप अपना ड्राइविंग लाइसेंस बनवा सकते हैं.
नहीं काटने होंगे RTO के चक्कर
सबसे अच्छी बात तो यह है कि अब आपको आरटीओ के चक्कर भी नहीं काटने होंगे. अब आप Online आवेदन करके बड़ी ही सरलता के साथ अपना ड्राइविंग लाइसेंस बनवा सकते हैं. आज हम आपको एक ऐसा आसान तरीका बताने जा रहे हैं जिसके जरिए आप बेहद आसानी से अपना ड्राइविंग लाइसेंस बनवा सकते हैं. यदि आपको ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना है तो इसके लिए आप ऑनलाइन Apply कर सकते हैं.
ऑनलाइन माध्यम से कर सकते हैं आवेदन
आपको बस बताई गई प्रक्रिया के अनुसार आवेदन करना होगा इसके बाद आपका ड्राइविंग लाइसेंस बन जाएगा. दरअसल भारत सरकार ने Digitalize ड्राइविंग लाइसेंस एप्लीकेशन प्रोसेस की शुरुआत की है. इससे आप लर्निंग लाइसेंस के लिए ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस के लिए Application भरना भी कठिन नहीं है. पहले जहां रीजनल ट्रांसपोर्ट ऑफिस में Line में लगना पड़ता था अब ऐसा कुछ नहीं है. अब आप घर बैठे ही अपने फोन या लैपटॉप से ड्राइविंग लाइसेंस के लिए अप्लाई कर सकते है.
इस प्रक्रिया से करें आवेदन
- ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको ऑफिशियल वेबसाइट https://sarathi.parivahan.gov.in/sarathiservice/stateSelection.do पर जाना होगा.
- अब आपको अपने राज्य का चुनाव करना होगा और लर्नर लाइसेंस का ऑप्शन Select करना होगा.
- लर्नर लाइसेंस के ऑप्शन पर Click करने के बाद आपके सामने आधार का ऑप्शन आएगा जहां आधार की डिटेल्स के साथ कुछ आवश्यक कागजात Upload करने होंगे.
- इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर OTP आएगा.
- सारी Details भरने के बाद पेमेंट के विकल्प को चुनना होगा.
- Payment फेल होने पर आपको 50 रुपए Fees दोबारा भरनी होगी.
- इस प्रॉसेस से अप्लाई करने के लगभग 7 दिनों के अंदर आपका लर्निंग लाइसेंस आपके घर के पते पर पहुंच जाएगा.
- आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि यदि आप Permanent लाइसेंस बनवाना चाहते हैं, तो आपको आरटीओ ऑफिस जाना होगा.