Nuh Latest News: नूँह में आज होने वाले ब्रजमंडल यात्रा को लेकर अलर्ट मोड पर प्रशासन, जिले से सटे सभी बॉर्डर सील
नूँह :- हरियाणा के नूँह जिले में हुई हिंसा के कारण पिछले दिनों नूँह जिला काफी चर्चाओं में रहा था. अब फिर जिले में Monday यानी कि आज फिर ब्रज मंडल की शोभा यात्रा होने जा रही है. पिछली बार हुई ब्रजमंडल की शोभा यात्रा के दौरान घटित हुई हिंसा के बारे में सोचकर प्रशासन भी चिंतित हो गया था. अबकी बार पहले से ही जिला प्रशासन ने ब्रजमंडल की शोभायात्रा को लेकर पहले से ही पूरी तैयारियां की हुई है.
जिले में बड़ी संख्या में की गई पुलिस की तैनाती
जिले में होने जा रही ब्रजमंडल शोभा यात्रा को लेकर नूँह जिले के सभी Border को पूरी तरह से सील कर दिया गया है. रेवासन Toll नाके पर भी बड़ी संख्या में पुलिस की तनाती की गई है. इसके अलावा नूँह पलवल टी Point पर भी आने जाने वाले सभी वाहनों की चेकिंग की जा रही है. आने जाने वाले सभी वाहन चालकों से पूछा जा रहा है कि यह कहां जा रहे हैं, और इसके बाद ही उन्हें आगे जाने दिया जा रहा है. इसके अलावा वाहन चालकों की पूरी Detail ली जा रही है, ताकि कोई बाहर का व्यक्ति जिले में ना प्रवेश कर पाए और कोई हिंसा ना फैला पाए.
ऊंची ऊंची मंजिलों पर नजर रखने के लिए ली जा रही ड्रोन की सहायता
प्रशासन ब्रज मंडल शोभा यात्रा को लेकर काफी Alert है. ब्रज मंडल यात्रा के दौरान लोगो पर नजर रखने के लिए ड्रोन कैमरे की भी मदद ली जा रही है. होडल चौक पर भी ड्रोन के जरिए ही निगरानी की जा रही है. ASP उषा कुंडू ने जानकारी देते हुए बताया कि ऊंची ऊंची मंजिलों पर नजर रखने के लिए भी ड्रॉन की सहायता ले जा रही है, कहीं ऐसा ना हो की मंजिलों पर कोई ऐसा सामान ना हो जो किसी भी प्रकार की हिंसा फैलाने में काम आए.
पुलिस टीम ने चलाया सर्च अभियान
नूँह जिले के होडल चौक पर तैनात ASP उषा कुंडू ने जानकारी देते हुए बताया कि पूरी टीम मिलकर एक सर्च अभियान चला रही है जिसमें ड्रोन कैमरे की सहायता ली जा रही है. ड्रोन कैमरे से आसपास के क्षेत्र और ऊंची ऊंची मंजिलों पर नजर रखी जा रही है. वहीं इस अभियान में शामिल DSP सुरेंद्र ने जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार यानी कि आज शोभा यात्रा आ रही है, इसी यात्रा को ध्यान में रखते हुए टीम द्वारा सर्च अभियान चलाया जा रहा है.