Goodsmaze Solar Interaction Wall Lamp: मात्र 296 रुपये में जिंदगीभर घर को रोशन करेगी ये लाइट, एक पैसा नहीं आएगा बिजली बिल
नई दिल्ली :- आम लोगों के लिए बिजली बिल एक बड़ी परेशानी है. हर महीने बिजली बिल के नाम पर हज़ारो रुपए खर्च करने पड़ते है. बिजली का बिल अगर लगातार बढ़ता जा रहा है तो यह आपके महीने के बजट को भी प्रभावित कर सकता है. ऐसे में हर कोई चाहता है कि वह कम से कम बिजली की खपत करें ताकि बिजली बिल कम आए.
बिजली बिल बचाने के लिए Use करनी होगी एक डिवाइस
यदि आप चाहें तो अपने घर के कम से कम एक फ्लोर की बिजली का बिल बचा सकते हैं. इसके लिए आपको ज्यादा मेहनत भी नहीं करनी है. बिजली बिल बचाने के लिए आपको एक Device का इस्तेमाल करना है जिसके बारे में हम आपको बताएंगे. आईए जानते हैं कि वह कौन सा Product है जो बिजली बिल कम करने में हमारी मदद कर सकता है.
सोलर पावर्ड एलईडी लाइट काम करेगी बिजली का बिल
हम जिस डिवाइस के बारे में बता रहे हैं वो वास्तव में एक सोलर पावर्ड एलईडी लाइट है जिसका नाम Goodsmaze Solar Interaction Wall Lamp Solar Light Set है. इसका Use उन स्थानों पर काफ़ी किया जा सकता है जहां पर बिजली जाने की समस्या बनी रहती है या फिर बिजली बिल बहुत ज्यादा आता है. इस एलईडी लाइट की सबसे बड़ी विशेषता यही है कि इसे जलाने के लिए ना तो आपको इसे On करना पड़ता है और ना ही इसे किसी तरह की पावर देनी होती है.
पडनी चाहिए सूरज की सीधी रोशनी
बस आपको सोलर पावर्ड लाइट को ऐसी जगह पर लगाना होता है जहां पर सूरज की रोशनी पड़ती है. इसमें लगे हुए सोलर पैनल और Battery से ये अपने आप ही पावर Generate करती है साथ ही साथ इसे Store भी कर लेती है. अगर इसकी कीमत के बारे में बात करें तो भी यह आम आदमी की पहुंच में ही है. इस डिवाइस को आप मात्र 296 रुपये में Flipcart से खरीद सकते हैं. अलग-अलग Websites पर इसकी कीमत अलग-अलग देखने को मिल सकती है.
Goodsmaze Solar Interaction Wall Lamp
इसका डिजाइन बहुत शानदार है और ये एलईडी लाइट Portable है. जिसकी वजह से आप इसे कहीं भी आराम से ले जा सकते है. आप इसे अपने घर के Garden में या टैरेस पर लगा सकते हैं जहां पर इसे सूर्य की रोशनी सीधे तौर पर मिलती है. इसमें लगे हुए मोशन Censor की वजह से ये खुद ही किसी भी Activity के होते ही ऑन हो जाती है.