Vishwakarma Yojana: 17 सितंबर को मोदी सरकार ला रही है ये बड़ी सरकारी योजना, दो किस्तों में मिलेंगे तीन लाख रूपए
नई दिल्ली, Vishwakarma Yojana :- जैसा कि आपको पता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से गरीब लोगों के लिए कई प्रकार की योजनाएं चलाई जा रही है. इन योजनाओं के जरिए आम लोगों को आर्थिक सहायता भी उपलब्ध करवाई जाती है. इस बार सरकार ने छोटे कामगारों के लिए विश्वकर्मा योजना शुरू करने का फैसला लिया था. इस योजना को शुरू करने से पहले आज PM मोदी राज्यों, सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों और राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ जरूरी Meeting भी लेने वाले हैं.
जल्द मोदी सरकार की तरफ से लांच की जाएगी यह नई योजना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से बढ़ई, मिस्त्री और सुनार जैसे परंपरागत कौशल से जुड़े लोगों के लिए यह योजना शुरू की गई है. यदि आप भी अपनी Income बढ़ाने के बारे में सोच रहे हैं, तो आपके पास एक बेहतरीन मौका है. सरकार की तरफ से आजीविका के अवसर बढ़ाने के लिए 15000 करोड रुपए तक के Budget वाली Vishwakarma Yojana की घोषणा की जा चुकी है. इस योजना का उद्देश्य पारंपरिक कार्यक्रम और शिल्पकारों की सहायता करना है. यह योजना 17 September को पेश की जाएगी, इसे तीन मंत्रालय एमएसएमई, कौशल विकास और वित्त मंत्रालय द्वारा लागू किया जाएगा.
इस प्रकार मिलेगा लोगों को योजना का लाभ
एक अधिकारी की तरफ से जानकारी देते हुए बताया गया कि इस योजना के तहत चालू वित्त वर्ष में 3 लाख से अधिक लाभार्थियों को जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है. कौशल मंत्रालय ने आज इसके लिए एक अहम Meeting भी बुलाई है. इसमें राज्यों के प्रमुख सचिवों, बैंकों के प्रबंध निदेशको और एसएलबीसी प्रतिनिधियों को भी बुलाया गया है. जैसे ही इस योजना को लागू कर दिया जाएगा, उसके तुरंत लाभार्थियों की पहचान की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. योजना के तहत कुशल कामगारों को उनके कौशल बढ़ाने के लिए चार-पांच दिनों की ट्रेनिंग भी दी जाएगी.