Sapna Dance Video: सपना चौधरी ने बंदूक चलगी गाने पर जमकर मटकाई कमरिया, ताऊ ने भी खुशी से वारे करारे नोट
मनोरंजन डेस्क, Sapna Dance Video :- हरियाणा की डांसिंग क्वीन सपना चौधरी किसी पहचान की मोहताज नहीं है. अपने डांस के बलबूते सपना आज लाखों दिलों पर राज कर रही है. सपना की लोकप्रियता का अंदाजा उनकी फैन फॉलोइंग से लगाया जा सकता है. उनकी Fanlist में हर उम्र के लोग शामिल है. न केवल पुरुष बल्कि महिलाएं भी सपना की फैन है. सपना के चाहने वाले न सिर्फ हरियाणा में है बल्कि आसपास के राज्य और देश-विदेश में भी सपना को खूब पसंद किया जाता है.
हर कोई नाचने को हो जाता है मजबूर
उनके एक Show के लिए लोग मुंह मांगे पैसे देने के लिए तैयार रहते हैं. सपना स्टेज Performance करती है और उन्हें देखने के लिए लाखों की संख्या में भीड़ पहुंचती है. सपना की अदाओं के आगे हर कोई घूमने को मजबूर हो जाता है. सपना चौधरी BiggBoss का हिस्सा भी रह चुकी है जिसके बाद उनकी लोकप्रियता और भी बढ़ गई है. ऐसा कोई शादी विवाह नहीं होता जिसमें डीजे पर सपना के गाने नहीं बजते. दर्शकों द्वारा सपना को खूब प्यार दिया जाता है. सपना के गाने नए हो या पुराने लोग उन पर खूब प्यार बरसते हैं.
सोशल मीडिया पर रहती है काफी Active
Sapna Choudhary भी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह अपने Fans के लिए समय-समय पर नया-नया Content शेयर करती रहती हैं. सपना का गाना आते ही मिनटों में Viral हो जाता है. छोटी सी उम्र में घर की जिम्मेदारी संभालते हुए अपने करियर की शुरुआत करने वाली सपना आज बुलंदियों पर पहुंच चुकी है. हरियाणवी Industry को आगे बढ़ाने में सपना चौधरी का काफी योगदान माना जाता है. हर कोई सपना के डांस का दीवाना तो है ही और उनका कोई भी डांस Video हो लोग उसपर खूब प्यार दर्शाते हैं.
नया डांस वीडियो हो रहा है वायरल
इन दोनों सपना का एक और डांस वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आप देखेंगे कि सपना ने पीले कलर का सलवार सूट पहना है जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही है. सपना चौधरी बंदूक चलेगी गाने पर थिरकती नजर आ रही है. इस वीडियो को अब तक 2.1 मिलियन Views मिल चुके हैं. सपना अपनी कमर मटका कर सबको दीवाना कर रही है और आप देखेंगे कि एक ताऊ लगातार सपना पर नोटों की बारिश कर रहा है. अगर आपने इस वीडियो को अभी तक नहीं देखा है तो आप इसे यहां देख सकते हैं.