मनोरंजन

Elvish Yadav New Song: Elvish Yadav के नए गाने ने यूट्यूब पर मचाया भौकाल, मिले इतने व्यू की हिल गया ‘सिस्टम’

मनोरंजन डेस्क, Elvish Yadav New Song :- हाल ही में सोशल मीडिया स्टार एल्विश यादव ने बिग बॉस OTT 2 का ख़िताब अपने नाम किया. हर कोई जानता है कि एलविश की फैन फॉलोइंग कितनी ज्यादा है और Show जीतने के बाद एल्विश की Popularity और भी बढ़ गई. बिग बॉस जीतते ही हर तरफ उनके ‘सिस्टम’ की चर्चा है. वह खुद भी ये कहते रहते है कि System के नीचे ही रहना पड़ेगा. वहीं, शो जीतने के बाद Elvish का गाना रिलीज हुआ है.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now
Elvish Yadav Biography in Hindi
Elvish Yadav Biography in Hindi

बतौर वाइल्ड कार्ड शो में ली थी एंट्री 

गाने ने आते ही लाखों लोगों का ‘सिस्टम हैंग’ कर दिया है. एल्विश यादव ने शो में बतौर वाइल्ड कार्ड Entry ली थी. शो में जाते ही एल्विश ने अपना जलवा शुरू कर दिया. शो के इतिहास में पहले कभी ऐसा नहीं हुआ ज़ब वाइल्ड कार्ड ने शो जीता हो. एल्विश यादव ने अपने ‘सिस्टम’ और ‘एल्विश आर्मी’ के बलबूते नया Record बनाया है. एल्विश यादव को शो जीतने पर 25 लाख रुपये Prize Money मिला है.

एल्विश यादव का गाना हुआ रिलीज

Bigg Boss के बाद जब गुरुग्राम में एल्विश यादव ने Meetup रखा तो 3 लाख से ज्यादा लोग और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल भी शुभकामनाएं देने पहुंचे.  एल्विश यादव ने अपना ‘मीटर खैंच के’ (Meter Khench Ke) गाना रिलीज किया है जो Youtube पर धमाल मचा रहा है. एल्विश यादव के इस गाने में हरियाणवी मॉडल फिजा चौधरी भी हैं. एल्विश यादव के साथ फिजा इस गाने में चार चांद लगा रही हैं. एल्विश यादव के इस गाने को सोनोटेक म्यूजिक लेबल की तरफ से रिलीज किया गया है.

Elvish Yadav New Song को मिल चुके हैं लाखों व्यूज 

इस गाने को अभी तक 1.6 मिलियन (16 लाख) Views मिल चुके हैं. बिग बॉस शो जीतने के बाद एल्विश सबसे पहले हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से मिले. इसके बाद उन्होने हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला और जेजेपी नेता दिग्विजय चौटाला से मुलाक़ात की. मुख्यमंत्री ने एल्विश को जीत की बधाई देते हुए कहा था, “हरियाणवियों का दबदबा हर क्षेत्र में जारी है”.

Author Deepika Bhardwaj

नमस्कार मेरा नाम दीपिका भारद्वाज है. मैं 2022 से खबरी एक्सप्रेस पर कंटेंट राइटर के रूप में काम कर रही हूं. मैंने कॉमर्स में मास्टर डिग्री की है. मेरा उद्देश्य है कि हरियाणा की प्रत्येक न्यूज़ आप लोगों तक जल्द से जल्द पहुंच जाए. मैं हमेशा प्रयास करती हूं कि खबर को सरल शब्दों में लिखूँ ताकि पाठकों को इसे समझने में कोई भी परेशानी न हो और उन्हें पूरी जानकारी प्राप्त हो. विशेषकर मैं जॉब से संबंधित खबरें आप लोगों तक पहुंचाती हूँ जिससे रोजगार के अवसर प्राप्त होते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button