Raksha Bandhan 2023: हरियाणा की बहनों को बड़ा तोहफा, आज से रोडवेज बसों में कर सकेंगी मुफ्त सफर
गुरुग्राम :- जैसा कि आप सब जानते ही हैं 30 अगस्त को देशभर में रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जाएगा. रक्षाबंधन का त्योहार भाई- बहन के प्रेम का प्रतीक होता है. इस दिन बहनें अपने भाइयों को प्यार का धागा बांधती है बदले में भाई अपनी बहन को उसकी रक्षा का वचन देता है. रक्षाबंधन के अवसर पर विभिन्न स्थानों से बहने अपने भाइयों को राखी बांधने के लिए जाएंगी. रक्षाबंधन के दिन महिलाओं को आने जाने में किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए हरियाणा सरकार की तरफ से बड़ी घोषणा की गई है.
30 अगस्त को महिलाओं को मिलेगी निशुल्क यात्रा की सुविधा
हरियाणा सरकार ने बहनों की सुविधा के लिए रोडवेज बसों में निशुल्क यात्रा करने का ऐलान किया है. DC निशांत कुमार यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि सरकार द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुसार हरियाणा Roadways की साधारण बसों में 29 अगस्त दोपहर 12:00 बजे से 30 August रात 12:00 बजे तक सभी महिलाएं निशुल्क यात्रा कर सकती है. यह सुविधा दिल्ली, हरियाणा और चंडीगढ़ राज्यों में रहेगी.
भीड़भाड़ वाले स्थानो पर बढ़ाए जाएंगे बसों के फेरे
इसके अलावा डीसी ने कहा कि सभी बहनों को यात्रा के दौरान किसी भी प्रकार की कोई असुविधा न उठानी पड़े इसके लिए हरियाणा राज्य परिवहन निगम ने गुरुग्राम जिले में सभी बस अड्डेा पर सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के आदेश दिए हैं. इसके अलावा जिन रूटों पर सबसे अधिक भीड़भाड़ रहती है उन रूटो पर बसों के फेरे बढ़ाने के आदेश दिए हैं.
महिलाओं के साथ इस उम्र के बच्चे कर सकते हैं फ्री यात्रा
इसके अलावा डीसी ने आदेश देते हुए कहां कि पिछले वर्षों की भांति इस वर्ष भी रक्षाबंधन के अवसर पर महिलाओं के साथ 15 वर्ष तक के बच्चे Free यात्रा कर सकते हैं. महिलाएं इस सुविधा का लाभ तभी ले सकती हैं जब वे अपने बच्चों के आधार Card साथ लाएंगी ताकि कर्मचारियों को पता चल सके की बच्चे की सही उम्र क्या है, अन्यथा बच्चों को इस सुविधा का लाभ नहीं दिया जाएगा.