नई दिल्ली

Delhi News: दिल्ली DTC के बेड़े में शामिल होंगी नई 400 इलेक्ट्रिक बसें, इन खास सुविधाओं से होंगी लैस

नई दिल्ली :- जैसा कि आप सभी जानते है देश की राजधानी दिल्ली में 8 से 10 सितंबर के दौरान जी20 सम्मेलन का आयोजन होने जा रहा है. इस आयोजन में अनेकों देश के प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे. यूरोपीय संघ के साथ 19 देश शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए एक साथ हिस्सा लेंगे. सम्मेलन के लिए राजधानी में सभी तरह की तैयारियां लगभग पूरी हो चुके हैं. इस बीच खबर आ रही है कि सम्मेलन (G20 Summit 2023) शुरू होने से पहले दिल्ली को 400 से ज्यादा इलेक्ट्रिक बसों की सौगात मिलने वाली है.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

dtc

मिलेंगी नई इलेक्ट्रिक बसें

इसमें से कुछ का इस्तेमाल शिखर सम्मेलन के लिए किया जाएगा और बाद में इन्हें डीटीसी (DTC) बेड़े में शामिल किया जाएगा. मीडिया के अनुसार G20 से कुछ दिन पहले इन बसों को रवाना कर दिया जाएगा. दिल्ली परिवहन विभाग के कुछ अधिकारियों ने बताया कि आने वाली इलेक्ट्रिक बसें Advanced Technology से तैयार की गई है. नई इलेक्ट्रिक बसें ज्यादा Battery क्षमता वाली होगी, जो लोगों को दो शिफ्टों में अच्छी सेवाएं देंगी. डीटीसी बेड़े में फिलहाल 7,500 बसें और 400 Electric बसे हैं. इन नई ई-बसों के आने के बाद इलेक्ट्रिक बसेां की संख्या बढ़कर 800 से ज्यादा हो जाएगी.

यात्री कर सकेंगे Safe यात्रा 

डीटीसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सभी बसों में Real Time की निगरानी प्रणाली और सीसीटीवी कैमरे लगे होंगे. इनकी मदद से शहर में किसी भी वक्त यात्रा करने के लिए यात्री सुरक्षित होंगे. बसों में Automatic व्हीलचेयर रैंप भी होंगे, जिससे विकलांग लोगों के लिए यात्रा करने में कोई समस्या नहीं होगी. दिल्ली के परिवहन परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा कि सीएम अरविंद केजरीवाल स्वच्छ ईंधन शुरू करने पर Focus कर रहे हैं, जो यात्रा का एक सुविधाजनक तरीका तो है ही इसके साथ Pollution को भी काम करता है.

Author Deepika Bhardwaj

नमस्कार मेरा नाम दीपिका भारद्वाज है. मैं 2022 से खबरी एक्सप्रेस पर कंटेंट राइटर के रूप में काम कर रही हूं. मैंने कॉमर्स में मास्टर डिग्री की है. मेरा उद्देश्य है कि हरियाणा की प्रत्येक न्यूज़ आप लोगों तक जल्द से जल्द पहुंच जाए. मैं हमेशा प्रयास करती हूं कि खबर को सरल शब्दों में लिखूँ ताकि पाठकों को इसे समझने में कोई भी परेशानी न हो और उन्हें पूरी जानकारी प्राप्त हो. विशेषकर मैं जॉब से संबंधित खबरें आप लोगों तक पहुंचाती हूँ जिससे रोजगार के अवसर प्राप्त होते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button