Chandigarh News: बच्चों को ईमानदारी सिखाने के लिए इस सरकारी स्कूल ने की अनोखी पहल, छात्रों के लिए खोली ईमानदारी की दुकान
चंडीगढ़, Chandigarh News :- क्षेत्र के एक सरकारी स्कूल में विद्यार्थियों को ईमानदारी सीखाने के लिए नया तरीका अपनाया गया है. स्कूल में ईमानदारी की दुकान खोली गई है. इस दुकान के माध्यम से छात्रों को ईमानदारी का पाठ पढ़ाया जा रहा है. गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल धनास में स्कूल प्रशासन की तरफ से एक पल की गई है जिसमें एक ऐसी दुकान है जहां न तो कोई दुकानदार है और ना ही दुकान में कोई CCTV कैमरा लगाया गया है.
स्कूल में छात्रों को पढ़ाया जाता है ईमानदारी का पाठ
दुकान में बच्चों की आवश्यकता का सामान जैसे पैन, Pencil, रबड़, शॉर्पनर, कॉपी, किताब समेत अन्य चीजों को बेचा जाता है. विद्यार्थी जितने का सामान लेते है उतने पैसे दुकान के गुल्ल्क डाल देते हैं और सामान ले लेते है. इस सरकारी स्कूल में तीन हजार पांच सौ से भी ज्यादा छात्र हैं. स्कूल की Principal सीमा रानी का कहना है कि यह सब करने के पीछे विद्यार्थियों को ईमानदारी का पाठ सिखाना है. आगे जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि यह दुकान पिछले 4 साल से चल रही है और अभी तक ऐसा कोई मामला नहीं आया है जिसमें किसी बच्चे ने सामान लेकर पैसे Shop में ना रखें हो.
स्कूल प्रिंसिपल को राष्ट्रपति से मिल चुका है Award
कई बार ऐसा भी होता है जब किसी विद्यार्थी के पास पैसे नहीं होते तो वह दुकान से सामान ले लेते हैं और अगले दिन आकर पैसे गुल्लक में डाल देते हैं. सीमा रानी ने बताया की उन्हें अपनी इस पहल के लिए देश के राष्ट्रपति से अवॉर्ड भी मिल चुका है. दूसरे School भी इस स्कूल को देखकर ऐसा कुछ शुरू कर रहे हैं. चंडीगढ़ का धनास क्षेत्र आर्थिक रूप से ज्यादा सक्षम नहीं है और यहां पर कमजोर वर्ग के लोग ज्यादा रहते हैं.
बच्चों के व्यक्तित्व के लिए अच्छी पहल
ऐसे में इन बच्चों को सरकारी स्कूल में इस प्रकार ईमानदारी का पाठ पढ़ाया जाना वास्तव में ही एक अच्छी पहल है. वहां आर्थिक रूप से कमजोर तबके के लोग ज्यादा रहते हैं ऐसे में उनके बच्चों को सरकारी स्कूल में इस तरह से ईमानदारी का पाठ पढ़ाना एक अच्छी पहल है. विद्यार्थियों के अच्छे व्यक्तित्व को विकसित करने में यह काफी मददगार साबित होने वाला है.