नई दिल्ली

Delhi G20 Summit: दिल्ली की ये12 सड़कें पूरी तरह से रहेंगी बंद, ट्रैफिक पुलिस ने जारी किए ये नए रूट

नई दिल्ली :- जैसा कि आप सभी जानते हैं राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 8-10 सितम्बर तक G 20 सबमिट का आयोजन किया जाना है. इस आयोजन के चलते Delhi में सुरक्षा के चलते कड़े इंतजाम किए गए हैं. क्योंकि इस आयोजन में विभिन्न देशों के प्रतिनिधि  हिस्सा लेंगे ऐसे में Police और विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों ने मिलकर एक खास Plan तैयार किया है. इस शिखर सम्मेलन के कारण 8 से 10 सितंबर तक दिल्ली में सारे सरकारी संस्थान और प्राइवेट ऑफिस के अलावा बैंक और सभी वित्तीय संस्थान बंद रहेंगे.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

road traffic crowd bheed

भारी वाहन को दिल्ली में नहीं मिलेगी Entry

कानून-व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए दिल्ली पुलिस ने कुछ संवेदनशील स्थानों पर धारा 144 भी लागू की है. समिट को लेकर दिल्ली की सड़कों पर 7 सितंबर से ही ट्रैफिक डायवर्जन प्रभावी होगा. एंबुलेंस के लिए डेडीकेटेड कंट्रोल रूम, VIP मूवमेंट के लिए वर्चुअल Help Desk जैसी विशेष व्यवस्था है. वहीं आवश्यक वस्तुओं की Supply से जुड़े वाहनों को छोड़कर अन्य किसी भी भारी वाहन को दिल्ली में प्रवेश नहीं मिलेगा.

इन रास्तो पर आवाजाही होगी Ban

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने जो एडवाइजरी जारी की है उसमें बताया है कि आईटीसी मौर्या चाणक्यपुरी, द ताज चाणक्यपुरी, शांगरी ला होटल, क्लैरिजेज और इंपीरियल होटल के आसपास के इलाके में कोई भी आवाजाही नहीं हो सकेगी और अगर होगी भी तो उनके लिए विशेष Pass जारी करवाना होगा. ट्रैफिक पुलिस के अनुसार , दिल्ली गेट, बहादुरशाह जफर मार्ग, विकास मार्ग, जवाहरलाल नेहरू मार्ग, चमन लाल मार्ग, महाराजा रणजीत सिंह मार्ग, डीडीयू मार्ग, प्रगति मैदान, महात्मा गांधी मार्ग, आसिफ अली रोड, हनुमान सेतु, आईएसबीटी कश्मीरी गेट, आईपी Flyover पर सामान्य आना जाना बंद रहेगा. इन तीनों दिनों के दौरान लोकल शॉप भी बंद होगी इसलिए आप लोग समय से जरूरी वस्तुओं का Stock कर लें.

Helpline पर कर सकते है सम्पर्क 

G20 शिखर सम्मेलन के चलते 7 September को रात 12 बजे से लेकर 10 तारीख की रात तक मथुरा रोड से वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा, जिसमें भैरो मार्ग और पुराना किला मार्ग भी शामिल हैं. इस दौरान NH 48 से धौला कुआं के बीच भी वाहनों की आवाजाही नहीं होगी. ऐसे में आम जनता को कहा गया है कि मेट्रो का इस्तेमाल करें. हालांकि सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन भी इन तीन दिनों के लिए बंद रहेगा. G20 सम्मेलन के दौरान किसी भी Emergency में सहायता के लिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस, दिल्ली पुलिस, गुड़गांव पुलिस, एनडीएमसीसी सहित अन्य जरूरी Helpline पर संपर्क कर सकते है, ये सारे नंबर उस दौरान 24 घंटे कार्यरत रहेंगे.

Author Deepika Bhardwaj

नमस्कार मेरा नाम दीपिका भारद्वाज है. मैं 2022 से खबरी एक्सप्रेस पर कंटेंट राइटर के रूप में काम कर रही हूं. मैंने कॉमर्स में मास्टर डिग्री की है. मेरा उद्देश्य है कि हरियाणा की प्रत्येक न्यूज़ आप लोगों तक जल्द से जल्द पहुंच जाए. मैं हमेशा प्रयास करती हूं कि खबर को सरल शब्दों में लिखूँ ताकि पाठकों को इसे समझने में कोई भी परेशानी न हो और उन्हें पूरी जानकारी प्राप्त हो. विशेषकर मैं जॉब से संबंधित खबरें आप लोगों तक पहुंचाती हूँ जिससे रोजगार के अवसर प्राप्त होते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button