G20 Summit: दिल्ली में अगले 15 दिन के लिए धारा 144 लागू, चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात
नई दिल्ली :- जैसा कि आपको पता है कि इस साल भारत की तरफ से G- 20 सम्मेलन की मेजबानी की जा रही है. G20 की बैठक देश के अलग-अलग शहरों में आयोजित की जा रही है. बता दे की आने वाली 9 और 10 September को G- 20 की बैठक देश की राजधानी दिल्ली में आयोजित होने जा रही है. इस Meeting को लेकर खास तैयारिया की जा रही है.देश की राजधानी दिल्ली को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है. इसके साथ-साथ राजधानी Delhi में सुरक्षा को लेकर भी तगड़े इंतजाम किए जा रहे हैं.
देश की राजधानी दिल्ली में अगले 15 दिनों तक लगी हुई धारा 144
इसी दिशा में दिल्ली कमिश्नर की तरफ से समिट को लेकर कई प्रकार के आदेश भी जारी कर दिए गए हैं. बता दे कि G- 20 की वजह से दिल्ली में धारा 144 लागू कर दी गई है और आने वाले 15 दिनों तक दिल्ली में यही धारा लागू रहने वाली है. दिल्ली पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा की तरफ से आदेश जारी किए गए. जिसमें बताया गया की 15 दिनों तक देश की राजधानी दिल्ली में धारा 144 लागू रहने वाली है.इसके अलावा, जानकारी देते हुए बताया गया की 29 अगस्त से लेकर 12 सितंबर तक आसमान में उड़ने वाली वस्तुओं पर भी प्रतिबंध रहेगा.
इस वजह से लिया गया बड़ा फैसला
दिल्ली पुलिस कमिश्नर अरोड़ा की तरफ से जानकारी देते हुए बताया गया कि अपराध, असामाजिक तत्व, आतंकवादी पैराग्लाइडर पैरामोटर्स के उपयोग से आम जनता, गणमान्य व्यक्तियों और महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों की सुरक्षा के लिए खतरा पैदा कर सकते हैं. बता दे कि इसी वजह से शहर के पुलिस प्रमुख ने दिल्ली में G-20 शिखर सम्मेलन के दौरान राजधानी के क्षेत्र में आने वाले सभी हवाई प्लेटफॉर्मों की उड़ान पर भी प्रतिबंध लगा दिया है. आदेश में कहा गया है कि आदेश 29 अगस्त से लागू हो चुके हैं और 12 सितंबर तक जारी रहने वाले हैं.