Raksha Bandhan 2023: भाई की प्रतिमा की कलाई पर तीनों बहनों ने बांधी राखी, आंखों से छलके आंसू
हांसी :- देश के जवान सीमाओं पर दिन- रात जागकर देश की सेवा करते हैं. इतना ही नहीं देश की सेवा करते- करते अपने जीवन का भी बलिदान कर देते है. वीर सैनिकों के पीछे उसका पूरा परिवार होता है लेकिन फिर भी वें देश को अपना परिवार मानकर उसकी रक्षा करते है. हरियाणा के हिसार जिले के हांसी के ढ़ढ़ेरी गांव का एक बहादुर जवान पिछले वर्ष शहीद हो गया था. जिसकी गांव में प्रतिमा स्थापित की गई है.
देश की रक्षा करते हुए शहीद हुआ जवान
हांसी के ढ़ढ़ेरी गांव के वीर जवान निशांत मलिक 11 अगस्त 2022 को देश की रक्षा के लिए राजौरी में आतंकवादियों से लोहा लेते समय शहीद हो गए थे. निशांत मलिक तीन बहनों के इकलौते भाई थे. पिछले वर्ष रक्षाबंधन पर निशांत अपनी बहनों से दूर चला गया था. पूरा 1 वर्ष बीत जाने के बाद रक्षाबंधन के अवसर पर तीनों बहनो नें अपने शहिद भाई की प्रतिमा पर राखी बांधी. इस दौरान तीनों बहनो की आंखों से आंसू झलक उठे और अपने भाई की प्रतिमा के पास खड़े होकर भगवान से प्रार्थना करते हुए कहा कि हे भगवान हमें हमेशा निशांत जैसा भाई ही देना.
आतंकवादियों को उतारा मौत के घाट
मात्र 21 वर्ष की छोटी सी आयु में ही निशांत अपने देश के लिए शहीद हो गया था. राजौरी में निशांत मलिक ने कई आतंकवादियों को मौत के घाट उतारा और अंत में वह मुठभेड़ में शहीद हो गया. रक्षाबंधन के दिन तीनों बहनें किरण, Jyoti और नीरज अपनी मां राजबाला के साथ ढ़ढ़ेरी के सरकारी School में पहुंची थी. जहां पर उन्होंने शहिद की प्रतिमा पर तिलक लगाया और राखी बांधी.
भाई की शहादत पर गर्व
निशांत की प्रतिमा पर राखी बांधते हुए छोटी बहन नीरज की आंखों से आंसू छलकने लगे और वह कहने लगी कि हमें अपने भाई पर गर्व है. जिसने अपने परिवार की चिंता न करते हुए पूरे देश के लिए अपना जीवन बलिदान कर दिया. वही किरण ने बताया कि उसकी छोटी बहन की शादी नवंबर में होनी थी. बहन को शादी में Gift देने के लिए निशांत नें गाड़ी भी बुक करवाई थी. निशांत ने कहा था कि मैं अपनी बहन की शादी बड़ी धूमधाम से करवाऊंगा, मै अपनी बहनों का लाडला भाई जो हूँ. राखी बांधने के बहनों ने तिरंगा लहराया. साथ ही अपने भाई को याद करते हुए कहा कि उन्हें रक्षाबंधन के पर्व पर अपने भाई की बहुत याद आती है.