Haryana Hills Stations: वीकेंड पर बनाएं हरियाणा की इन पांच जगह घूमने का प्लान, केवल ₹7000 में करें इन मस्त हिल स्टेशन की सैर
फरीदाबाद, Haryana Hills Stations :- यदि आप भी Weekend पर कहीं घूमने का Plan बना रहे हैं, तो आज हम आपको पांच बेहद खूबसूरत Hill Stations के बारे में बताने जा रहे हैं. वैसे तो फरीदाबाद के आसपास कई ऐतिहासिक इमारतो और Parks में Tourists की भीड़ देखने को मिलती है, परंतु क्या आप जानते हैं फरीदाबाद के पास ही 5 बेहद खूबसूरत हिल स्टेशन भी है जहां Weekend पर Nature के बीच घूम कर आपको बेहद अच्छा लगेगा .अब आप केवल 7000 रूपये में पांच खूबसूरत हिल स्टेशन की सैर कर सकते हैं. तो चलिए आज हम आपको इन पांच Hill Stations के बारे में बताते हैं.
मोरनी हिल्स
मोरनी हिल्स हरियाणा का ऐसा Hill Station है जहां पर केवल फरीदाबाद से ही नहीं, अपितु दिल्ली से भी काफी लोग घूमने आते हैं. मोरनी हिल्स फरीदाबाद से 292.9 किलोमीटर की दूरी पर है. हिमालय की शिवालिक श्रृंखला की खूबसूरती पर आप अपना दिल हर बैठेंगे. चारों तरफ हरियाली, एडवेंचर पार्क, मोरनी किला, करोह पीक तथा टिकर ताल जैसी जगह घूमने के लिए यह जगह बहुत ही खूबसूरत है.
चायल
फरीदाबाद से 381.7 किलोमीटर की दूरी पर स्थिति चायल बहुत ही खूबसूरत जगह है. सतलुज की घाटी के एकदम पास यह स्थान चारों तरफ ऊंची – ऊंची चोटियों से घि रा है. यहां पर Cricket का सबसे ऊंचा मैदान भी है. हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में स्थित चायल की शांति और खूबसूरत मौसम सभी को अपनी तरफ Attract करता है. यहां पर घूमने के लिए काली का टिब्बा, शिव बाबा का मंदिर, चैल अभ्यारण तथा चैल गुरुद्वारा साहिब आदि स्थान है.
बागोड
यदि आपको Nature से प्यार है तो के आपके घूमने के बागोड एक Perfect Hill station है. यह स्थान Tracking के लिए भी बहुत बढ़िया माना जाता है. पर्वतों की ऊंची – ऊंची चोटियों के लिए यह जगह बहुत ही Famous है. यहां पर करोल तिब्बा ट्रैक, मोहिनी शक्ति राष्ट्रीय विरासत पार्क, मेनरी मठ और डगशाई जैसी जगह घूमने के लिए बहुत प्रसिद्ध है . फरीदाबाद से इसकी दूरी लगभग 335.5 किलोमीटर है.
मसूरी
मसूरी एक ऐसा हिल स्टेशन है जहां गर्मियों में ही नहीं बल्कि सर्दियों में भी पर्यटकों की भीड़ लगी रहती है. नैनीताल और शिमला की तरह ही मसूरी भी घूमने के लिए एक बहुत अच्छी जगह है. मसूरी में मसूरी झील, जॉर्ज एवरेस्ट हाउस, क्राइस्ट चर्च तथा मसूरी हेरिटेज सेंटर आदि घूमने की जगह है. फरीदाबाद से मसूरी की दूरी 306 किलोमीटर है.
मनाली
हिमाचल प्रदेश के टॉप पर्यटन स्थलों में से मनाली भी एक है. व्यास नदी का किनारा तथा कुली घाटी का अंतिम छोर इस जगह की खूबसूरती में चार चांद लगा देता है. मनाली में बर्फ से ढकी हिमालय की चोटियां, हरे – भरे नजारे तथा शांतिपूर्वक वातावरण आपका दिल जीत लेता है. मनाली को प्रकृति की गोद तो कहा ही जाता है, इसके साथ – साथ यहाँ हिमाचल संस्कृति तथा लोक कला संग्रहालय, रोहतांग्ला, भृंगु झील तथा जोगिनी झरना पर्यटकों को अपनी तरफ आकर्षित करते है. फरीदाबाद से मनाली की दूरी 562.6 किलोमीटर है.
nice article,
Such good information and very useful. I really enjoyed this article and also interested, Thanks for sharing the information with us.