Post Office Scheme: आप भी पत्नी के साथ मिलकर खोलें ये सरकारी अकाउंट, हर महीने गारंटी के साथ मिलेगा 9250 रुपए ब्याज
नई दिल्ली, Post Office Scheme :- आपको कहीं जाना भी ना हो और अच्छी कमाई भी हो तो कैसा रहेगा. जी हां अगर आप घर बैठे पैसा कमाना चाहते हैं तो आपको यह खबर जरूर पढ़नी चाहिए. आज हम आपको पोस्ट ऑफिस की ऐसी स्कीम के बारे में बताएंगे जिसमें Invest करके आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं. इसके लिए आपको अपनी पत्नी के साथ मिलकर Post Office में Joint Account खुलवाना होगा. ऐसा करने के बाद हर माह आपकी Garneted इनकम केवल ब्याज से ही हो जाएगी.
हर महीने आएंगे पैसे
आपको बता दें कि हम Post Office की मंथली इनकम स्कीम के बारे में बात कर रहे है. इसमें आपको एकमुश्त निवेश करना होगा और मैच्योरिटी में हर महीने आपको 9250 रुपये मिलेंगे. ये अमाउंट पति-पत्नी के लिए अलग-अलग होगा. यानि अकाउंट एक इनकम दोगुनी. सरकार ने बजट 2023 में ही इसकी Limit को बढ़ा कर दोगुना कर दिया है. इस स्कीम में आप Single और ज्वॉइंट दोनों ही अकाउंट Open कर सकते है. आइए आपको इस Scheme के बारे में विस्तार पूर्वक बताते हैं. पोस्ट ऑफिस की MIS में आप सिंगल अकाउंट के तहत 9 लाख रुपए तक Invest कर सकते हैं. वहीं, ज्वॉइंट अकाउंट में 15 लाख रुपए इन्वेस्ट कर पाएंगे.
Investment पर 7.4% से मिलेगा ब्याज
फ़िलहाल इस Scheme पर निवेशकों को वार्षिक आधार पर 7.4 फीसदी ब्याज दिया जा रहा है. आप चाहें तो मेच्योरिटी Period के बाद कुल मूलधन राशि वापस ले सकते हैं. या आप इसमें 5-5 साल की वृद्धि कर सकते हैं. वहीं, अकाउंट पर आपको 9250 रुपए मासिक ब्याज भी मिलेगा. पोस्ट ऑफिस की MIS स्कीम पर निवेशक को मंथली Income की गारंटी दी जाती है.
एक साल बाद निकाल सकते है पैसा
12 महीने के अनुसार आपको हर महीने 9250 रुपए आपको Interest मिलेगा. आप तीन लोगों के साथ मिलकर भी इस स्कीम में खाता खुलवा सकते हैं. अकाउंट पर जो भी ब्याज मिलेगा वह हर सदस्य में समान रूप से बांटा जाएगा.