Haryana News: हरियाणा सरकार ने कर्मचारियों के लिए खोला सरकारी खजाना, वेतन में इतने रूपए की हुई बढ़ोतरी
चंडीगढ़ :- जमीनी कागजों की देखरेख और जमीनी विवादों को सुलझाने के लिए पटवारी पद की व्यवस्था की गई है. पटवारी पद के लिए सबसे जरूरी चीज है उसका अच्छा पढ़ा लिखा होना, अगर पटवारी हिसाब किताब के मामले में पीछे होगा तो वह जमीनी मापतोल से संबंधित कार्य ठीक ढंग से नहीं कर पाएगा. प्रारंभ में पटवारी पद के लिए हरियाणा सरकार ने दसवीं योग्यता निर्धारित की हुई थी, परंतु वर्ष 2013 में पटवारी पद के लिए योग्यता 10वीं से बढ़ाकर Graduation कर दी गई थी.
सैलरी में नहीं किया गया कोई बदलाव
हरियाणा में विकास एवं पंचायत विभाग में लगे सभी पटवारियों की योग्यता में तो वर्ष 2013 में बदलाव कर दिया गया था परंतु उनकी Sallery में कोई खास वृद्धि नहीं की गई. उन्हें दसवीं योग्यता स्तर की ही सैलरी दी जा रही थी, परंतु अब विकास एवं पंचायत विभाग के महानिदेशक नें सभी Graduation पास पटवारी को 1900 रूपये की जगह 2400 रूपये ग्रेड पे देने का ऐलान किया है.
31 दिसंबर से मिलेगा बढ़ा हुआ वेतन
विकास एवं पंचायत विभाग जिले के सभी स्नातक पटवारियो को 31 December 2023 से बढ़ा हुआ मासिक वेतन 2400-20200 रुपए और बढ़ा हुआ ग्रेड पे 2400 रूपये दिया जाएगा. इतने वर्षों बाद बढ़ा हुआ मासिक वेतन लागू होने से पटवारियो को काफी राहत मिलेगी. पिछले करीब 10 वर्षों से ग्रेजुएशन पास पटवारी दसवीं पास पटवारियो के बराबर ही सैलरी और ग्रेड पे ले रहे थे.
वर्ष 2013 में पटवारी पद के लिए की गई योग्यता निर्धारित
वर्ष 2013 से पटवारी पद के लिए योग्यता दसवीं से बढ़ाकर Graduation कर दी गई थी. परंतु इसके बाद भी विकास एवं पंचायत विभाग 10वीं स्तर पर आधारित ग्रेड-पे ही ग्रेजुएशन पास पटवारी को दिया जा रहा था. सभी विभागों के पटवारियो के लिए एक समान शैक्षणिक योग्यता और समान वेतनमान के क्रम में स्नातक पास पटवारियो के ग्रेड पे में बढ़ोतरी की है. जबकि राजस्व विभाग के पटवारियो के लिए बढ़ा हुआ ग्रेड पे पहले ही लागू किया जा चुका था.