जींद न्यूज़

Jind News: हरियाणा के इस जिले में बन रही है सबसे ऊंची सरकारी बिल्डिंग, डिप्टी CM दुष्यंत चौटाला ने दी जानकारी

जींद :- मनुष्य के लिए सबसे जरूरी चीज उसका बेहतर स्वास्थ्य होता है, अगर मनुष्य का स्वास्थ्य ही सही नहीं होगा तो वह जीवन में विकास की तरफ नहीं बढ़ पाएगा. हरियाणा सरकार समय- समय पर लोगों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए कार्य कर रही है. जींद के हैबतपुर में मेडिकल कॉलेज की Building का निर्माण किया जा रहा है. यह बिल्डिंग हरियाणा में स्थापित की गई अन्य बिल्डिंगों में सबसे ऊंची सरकारी बिल्डिंग होंगी.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

dushant chautala 1

19 मंजिला तैयार की जाएगी बिल्डिंग 

हरियाणा के डिप्टी CM दुष्यंत चौटाला ने जानकारी देते हुए बताया कि जब भी कोई व्यक्ति बीमार हो जाता था तो उसे नागरिक अस्पताल से या तो PGI रोहतक, या फिर चंडीगढ़ PGI रेफर कर दिया जाता था. लेकिन अब जींद वासियो को इलाज के लिए किसी दूसरी जगह जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. जींद के हैबतपुर में हरियाणा की सबसे ऊंची सरकारी बिल्डिंग तैयार की जा रही है. हैबतपुर के Medical कॉलेज की यह Building 19 मंजिला तैयार की जाएगी.

युवा साथियों को बता रहे कांग्रेस की वानर सेना 

इसके अलावा डिप्टी सीएम ने बताया कि गुरुग्राम जिले से “मेरा बिल मेरा अधिकार” योजना की शुरुआत की गई है. जिसके तहत अधिकारी बिल Portal पर अपलोड करके प्रत्येक 3 महीने में लॉटरी के माध्यम से निर्धारित पुरस्कार जीत सकता है. इसके अलावा उन्होंने बताया कि लोग युवा साथियों को कांग्रेस की वानर सेना बता रहे है, जिस वजह से कांग्रेसी नेता रणदीप सुरजेवाला इतना बहक चुके है कि कार्यकर्ताओं को राक्षस कह रहे हैं. इस पर कांग्रेसी नेता ने कहा कि जो कार्यकर्ताओं को राक्षस बता रहे हैं आप वानर सेना बनकर उनकी लंका में आग लगा दो.

Mukesh Kumar

हेलो दोस्तों मेरा नाम मुकेश कुमार है मैं खबरी एक्सप्रेस पर बतौर कंटेंट राइटर के रूप में जुड़ा हूँ मेरा लक्ष्य आप सभी को हरियाणा व अन्य क्षेत्रों से जुडी खबर सबसे पहले पहुंचना है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button