गैजेट

JioBharat 4G: सिर्फ 999 रुपये में खरीदे से मस्त 4G फोन, सिर्फ 123 रूपए महीना करवाना होगा रिचार्ज

टेक डेस्क :- जैसा कि आप सभी जानते हैं भारतीय टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने हाल ही में अपना नया JioBharat 4G फोन लॉन्च किया है. जियो के इस फोन को 2G – मुक्त भारत विजन (2G Mukt Bharat ) के मद्देनज़र तैयार किया गया है. कंपनी की कोशिश है कि यह फोन देश के 250 मिलियन फीचर फोन Users तक पहुंच पाये जो अभी 2G नेटवर्क का इस्तेमाल कर रहे हैं.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

JioBharat 4G

फ़ोन की कीमत मात्र 999 रुपए 

नए जियोभारत 4G को अब ई-कॉमर्स Website ऐमजॉन इंडिया पर भी खरीदा जा सकता है. इस फोन की कीमत मात्र 999 रुपये है. इस जियो 4G फीचर फ़ोन को आप ऑनलाइन माध्यम से भी अपना बना सकते हैं. जियोभारत 4G एक Basic फीचर फोन है.  इसमें 1.77 इंच TFT डिस्प्ले आता है. इसमें LED फ्लैश के साथ 0.3 मेगापिक्सल रियर कैमरा मिलता है. इस फोन में 1000mAh बैटरी मिलती है. सिंगल चार्ज होने पर बैटरी 24 घंटे तक का Battery बैकअप देती है.

फ़ोन में चलेगा सिर्फ Jio Simcard

यह बेसिक फोन 23 भारतीय भाषाओं को Support करता है. यही नहीं JioBharat 4G फोन में JioPay का सपोर्ट भी आता है. Users को इस बात का ध्यान रखना होगा कि इस फोन में सिर्फ जियो सिम कार्ड ही काम करेगा. इस फोन में कई जियो ऐप्स जैसे JioTV, JioCinema और JioMusic पहले से ही मिलते हैं. जियो ने जियोभारत प्लान भी पेश किए हैं. अगर आप 1 महीने का रिचार्ज करवाते हैं तो इसकी कीमत 123 रुपये है. वहीं Annual Plan आपको 1234 रुपये में मिलता है.

कम दाम पर दिया जाता है हाई क्वालिटी डाटा

JioBharat फोन के साथ यूजर्स को किफायती दाम में हाई क्वॉलिटी डेटा Offer किया जाता है.  ये फोन उन लोगों के लिए अच्छा Option साबित हो सकता है, जो 2G फोन से 4 पर Upgrade होना चाहते है. जियोभारत फोन को घरेलू फोन निर्माता Karbonn Mobiles द्वारा बनाया है और देशभर के Retail आउटलेट्स से आप इसे खरीद सकते हैं. जियोभारत फिजिकल कीबोर्ड और क्लासिक ब्लैक कलर में साथ मिलता है. इस फोन में 3.5 एमएम ऑडियो जैक, टॉर्च, एफएम रेडियो और माइक्रोएसडी कार्ड के माध्यम से एक्सपेंडेबल स्टोरेज सपोर्ट मिलता है. यह फोन JioBharat V2 और JioBharat K1 Karbonn दो Series में मिलता है.

Author Deepika Bhardwaj

नमस्कार मेरा नाम दीपिका भारद्वाज है. मैं 2022 से खबरी एक्सप्रेस पर कंटेंट राइटर के रूप में काम कर रही हूं. मैंने कॉमर्स में मास्टर डिग्री की है. मेरा उद्देश्य है कि हरियाणा की प्रत्येक न्यूज़ आप लोगों तक जल्द से जल्द पहुंच जाए. मैं हमेशा प्रयास करती हूं कि खबर को सरल शब्दों में लिखूँ ताकि पाठकों को इसे समझने में कोई भी परेशानी न हो और उन्हें पूरी जानकारी प्राप्त हो. विशेषकर मैं जॉब से संबंधित खबरें आप लोगों तक पहुंचाती हूँ जिससे रोजगार के अवसर प्राप्त होते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button