हरियाणा में किसानों के लिए आई बड़ी खुशखबरी, अब इस योजना से गांव खोल सकेंगे दुकान से लेकर पेट्रोल पंप
चंडीगढ़ :- हरियाणा के लोगों का मुख्य व्यवसाय खेती करना है. परंतु, बेहद ही दुख की बात है कि अब तक किसनो को व्यवसायी नहीं माना जाता है. किसनो की भलाई के लिए हरियाणा राज्य सहकारी एपेक्स बैंक ( हरको ) केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह की योजना को प्रभावी रूप से लागू करने के लिए अब किसानों को उद्यमी के रूप में स्थापित करने का काम किया जा रहा है . इसके अंतर्गत गांव में चल रही प्राथमिक कृषि सहकारी समितियां की दुर्दशा को दूर करके किसानों को मजबूत करने का वादा किया गया है. इसके लिए हरको के Chairman हुकम सिंह भाटी के द्वारा कैथल के ऑपरेटिव बैंक में पैक्स सदस्यों की बैठक भी बुलाई गई थी.
25 गांव में चल रही संयुक्त पैक्स
जानकारी के लिए आपको बता दे की हरियाणा राज्य में 5 से 25 गांव की संयुक्त पैक्स चल रही है. योजना बनाई जा रही है कि इन सभी को बंद करके अब हर एक गांव में सहकारी समिति खोली जाएगी. इन समितियों के माध्यम से 176 प्रकार की सेवाएं दी जाएगी. इसके अंतर्गत किसन गांव में दुकान, Cold Storage House, Common Service Center जन औषधि केंद्र से लेकर Petrol Pump तक खोलने की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. इसके लिए सरकार की तरफ से ऋण उपलब्ध कराया जाएगा.
महिलाओं की सहकारी समिति में भागीदारी
अब गांव स्तर पर महिलाओं को भी सहकारी समितियां में भागीदार बनकर उन्हें सशक्त करने का कार्य किया जाएगा. इसके लिए राज्य में Multipurpose सहकारी समिति बनाने की मंजूरी देने और महिला सहकारी समिति को 5 लाख रुपए का ऋण देने का प्रावधान किया गया है. इसके लिए दूध की डायरी, स्वयं सहायता समूह तथा संयुक्त देता समूह बनाकर महिलाओं को सशक्त किया जाएगा. राज्य में हर जिले में चार समितियां को आदर्श समिति के रूप में तैयार किया जाएगा, जिससे इनका उदाहरण देकर आगे और लोगों को प्रोत्साहित किया जा सके.
हर जिले में बनेंगे 200 जीएलजी
हरको की योजना के अनुसार महिलाओं को सशक्त करने के लिए प्रत्येक जिले में 200 संयुक्त देता समूह स्थापित किए जाएंगे. इसके लिए कार्य प्रगति पर चल रहा है. कैथल जिले में अब तक 50 ऐसे Group बनाए जा चुके हैं. सिरसा, झज्जर तथा रोहतक जैसे जिलों में रुझान अधिक होने के कारण 500 Group बनाए जाएंगे.