Delhi Metro: अगले 10 दिनों तक दिल्ली मेट्रो में न करें ये गलती, वरना खानी पड़ेगी जेल की हवा
नई दिल्ली :- Delhi Metro रेल कॉरपोरेशन यानी DMRC के द्वारा एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है. यह अभियान DMRC के द्वारा एक नंबर से अगले 10 दिनों तक महिलाओं के लिए आरक्षित कोचों में पुरुष यंत्रों की Entry रोकने के लिए चलाया गया है.
डीएमआरसी का विशेष अभियान
DMRC के द्वारा एक सितंबर से अगले 10 दिनों तक महिला कोच में पुरुषों की एंट्री को रोकने के लिए एक विशेष प्रकार का अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान में DMRC, CISF और DMRP शामिल है. अभियान के तहत DMRC ने महिला कोच से बाहर निकलने वाले कई पुरुष यात्रियों को पकड़ा और उनका चालान भी काटा है. महिला कोच में सफर करने वाले यात्रियों के Machine द्वारा चालान भी काटे जा रहे हैं.
Delhi Metro में महिला के साथ छेड़छाड़
बताया जा रहा है कि बीते दिनों मेट्रो कोच में एक शख्स गंदी हरकत कर रहा था. जिसके कारण ये अभियान चलाया गया है. दिल्ली मेट्रो में महिला के साथ छेड़छाड़ और अश्लील हरकत करने वाले युवक को पुलिस के द्वारा गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि यह घटना दिल्ली के रेड लाइन Metro पर बुधवार को हुई थी. अपराधी की हरकत को देखकर दो यात्रियों ने उसे पकड़ कर शाहदरा स्टेशन नियंत्रक को सौंप दिया.