Govt. Scheme: महिलाओं के लिए वरदान है ये सरकारी Scheme, सिर्फ ब्याज में मिलते है हजारों रूपए महीना
नई दिल्ली :- आज के समय में महिलाओं की आर्थिक स्थिति बेहतर होना काफी महत्वपूर्ण है. केंद्र सरकार भी महिलाओं की आर्थिक स्थिति में सुधार लाने के लिए तरह- तरह की Schems लागू कर रही है. 2023-24 के आम Budget में केंद्र सरकार ने महिलाओं के लिए कई तरह की योजनाओं की घोषणा की है. इन्हीं में से एक महत्वपूर्ण योजना “महिला सम्मान बचत पत्र योजना” (MSSC) है. महिलाओं की आर्थिक स्थिति मजबूत बनाने के लिए इस योजना की शुरूआत की गई है.
1 अप्रैल 2023 से हो चुकी है इस योजना की शुरुआत
केंद्र सरकार द्वारा चलाई गई इस योजना की शुरुआत 1 अप्रैल 2023 से हो चुकी है. यह योजना डाक विभाग द्वारा संचालित की जा रही है. इस योजना के अंतर्गत महिलाओं और 18 वर्ष से कम की लड़कियों का Account खोला जाता है और उन्हें 7.50 प्रतिशत की दर से वार्षिक ब्याज दिया जाता है. यह योजना केवल 2 वर्ष के लिए शुरू की गई है, 31 March 2025 तक महिलाएं इस योजना में निवेश कर सकती हैं.
पोस्ट ऑफिस जाकर भरना होगा फॉर्म
MSSC योजना में महिलाएं 1000 रूपये से लेकर 2 लाख रूपये तक निवेश कर सकती हैं. इसके अलावा इस योजना में ब्याज प्रति तिमाही Count किया जाता है. इस Scheme का लाभ लेने के लिए सबसे पहले आपको अपने नजदीकी Post Office में जाना होगा, वहां पर आपको अकाउंट ओपनिंग फॉर्म मिलेगा जिसमें आपको सारी डिटेल्स सही से भरनी होंगी. इसके अलावा फॉर्म के साथ आपको पैन कार्ड, आधार कार्ड की कॉपी भी लगानी होंगी.
1 साल बाद भी निकलवा सकते हो 40% राशि
इस योजना में जमा राशि 2 साल बाद मेच्योर होती है, इसके बाद आपको ब्याज सहित Amount वापस मिल जाएगी. अगर आप बीच में भी रकम निकलवाना चाहते हैं तो 1 साल बाद 40% तक रकम निकाल सकते हैं. इसके अलावा यदि स्कीम के मैच्योर होने से पहले अकाउंट होल्डर के साथ कोई दुर्घटना घट जाती है अर्थात Account होल्डर को कोई बीमारी या किसी कारणवश उसकी मृत्यु हो जाती है तो 6 महीने बाद भी Account बंद किया जा सकता है इसके अलावा इस स्थिति में 2% कम यानी 5:50 प्रतिशत के हिसाब से ब्याज मिलता है.
#1173 vill-sai ka bagh ,near-shiwala mandi (a/c)haryana