SIM कार्ड को लेकर सरकार ने जारी किए नए नियम, अब पासपोर्ट की तरह होगी पुलिस वेरिफिकेशन
नई दिल्ली :- इन दिनों फर्जी सिम कार्ड से ठगी के काफी मामले देखे जा रहे हैं. लोग फर्जी सिम कार्ड से फ्रॉड करते हैं. इसी को रोकने के लिया टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया (TRAI) ने सिम कार्ड के नियमों में बदलाव करने का फैसला किया है. एक Report के मुताबिक , फर्जी सिम कार्ड कनेक्टशन को प्वाइंट ऑफ सेल से सक्रिय किया जाता है, इसीलिए ट्राई ने फ्रॉड को रोकने के लिए सिम कार्ड बेचने वाले थोक बिक्रेता के लिए कड़े Rule बना दिए हैं.
10 अक्टूबर से लागू होंगे नए नियम
ये नए नियम 10 October से प्रभावी हो जाएंगे. अब यदि 30 सितंबर के बाद कोई भी बिना Registration के सिम कार्ड बेचता है तो उसे 10 लाख रुपये का जुर्माना देना होगा. अक्सर आपने देखा होगा कि गली या नुक्कड़ पर छोटी सी दुकान में लोग सिम कार्ड बेचते हैं लेकिन अब यह मुश्किल होने वाला है. अब सिम कार्ड बेचने के लिए लाइसेंस लेना होगा. लाइसेंसिंग की Process भी काफी मुश्किल रहने वाली है. इसमें आधार और पासपोर्ट की तरह वेरिफिकेशन होगी. इसके साथ ही पुलिस Verification भी की जाएगी.
वेरिफिकेशन के लिए देने होंगे कागजात
यदि आपके ऊपर कोई आपराधिक मामला दर्ज होगा या आप किसी Fraud की गतिविधियों में शामिल मिले तो आपको सिम कार्ड बेचने का License नहीं मिलेगा. वहीं आप किसे फ्रेंचाइजी Transfer कर रहे हैं, आपके एजेंट और डिस्ट्रीब्यूटर की भी पुलिस वेरिफिकेशन की जाएगी. लीकॉम ऑपरेट प्वाइंट ऑफ सेल के रजिस्ट्रेशन और वेरिफिकेशन को जाँचना होगा. सत्यापन के लिए सिम बेचने वाले को कुछ कागजात जैसे कारपोरेट आइडेंटिटी नंबर और बिजनेस लाइसेंस के साथ आधार और Passport की जानकारी देनी होगी.
नियमों की अवहेलना करने पर कर दिए जाएंगे Block
इसके साथ ही वर्किंग एंड्रेस और लोकल Address की डिटेल साझा करनी होगी. इसके अलावा Sim Seller को आधार बेस्ड ई-केवाईसी जैसी बॉयोमेट्रिक Detail भी देनी होगी. टेलीकॉम ऑपरेटर और पीओएस एक लिखित Contract पर Sign करेंगे, जिसमें कस्टमर इनरोलमेंट, एरिया ऑफ ऑपेरशन्स और नियमों को तोड़ने पर कार्रवाई की जाएगी, उसकी जानकारी शामिल होगी. ट्राई की तरफ से एक Unique PoS आईडी जारी की जाएगी. यही Valid PoS आईडी वाले विक्रेता कस्टमर का Enrollment करने में सक्षम होंगे. यदि सिम कार्ड विक्रेता ने नियमों का उल्लंघन किया तो उनकी आईडी बंद हो जाएगी और उन्हें 24 घंटे में ब्लॉक कर दिया जाएगा.