India Vs Aus: एक बार फिर टूटा भारत का वर्ल्ड चैंपियन बनने का सपना, सेमीफाइनल मैच में 5 रनों से हारा भारत
नई दिल्ली, Cricket Special :- भारतीय विमेंस टीम को एक बार फिर से T20 वर्ल्ड कप में करारी हार का सामना करना पड़ा. इसी के साथ भारत का पहली बार World Champion बनने का सपना भी टूट गया. भारतीय टीम को पांच बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलियाई टीम ने सेमीफाइनल मुकाबले में 5 रनों से हरा दिया. भारतीय विमेंस टीम को चौथी बार सेमीफाइनल मुकाबले में Australia से हार का सामना करना पड़ा. पिछली बार भारतीय टीम Final में पहुंची थी. दोनों टीमें इस Round में पांच बार आमने-सामने हो चुकी है.
5 रनों से हारा भारत
वहीं दूसरी और ऑस्ट्रेलियाई टीम सातवीं बार वर्ल्ड कप मुकाबले के फाइनल में पहुंच गई है. केपटाउन के न्यूलैंड्स मैदान पर ऑस्ट्रेलिया की टीम ने Toss जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. ऑस्ट्रेलिया विमेंस टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 172 रनों का Score बनाया. इसके जवाब में भारतीय टीम 8 Wicket पर 167 रन ही बना सकी. टीम ने एक साथ 28 रन पर तीन विकेट गंवा दिए. भारतीय टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 52 रन और जेमिमा ने 43 रन बनाए. दोनों के बीच चौथे विकेट को लेकर 69 रनों की Partnership हुई.
दीप्ति को भेजनें का फैसला हुआ एकदम गलत साबित
हरमन के विकेट के बाद भारतीय टीम को 32 बॉल पर 40 रनों की आवश्यकता थी, टीम 34 रन ही बना पाई और 5 रन से यह मुकाबला हार गई. हरमन के आउट होने के बाद दीप्ति शर्मा को बैटिंग के लिए भेजा गया, जो एकदम गलत फैसला साबित हुआ. दीप्ति ने पिच पर सेट होने में समय लगाया और शुरुआती 7 गेंदों में महज 3 रन बनाए. इस वजह से दूसरे एंड पर खड़ी रिचा पर प्रेशर आया और उन्होंने 16 Over की आखिरी बॉल पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की और वह लॉन्ग ऑन पर कैच आउट हो गई.