Haryana News Today: जूनियर महिला कोच का मंत्री संदीप सिंह को लेकर बड़ा खुलासा, बोली मेरा हाथ पकड़कर बेड पर…..
चंडीगढ़, Haryana News Today :- हरियाणा के खेल मंत्री और पूर्व हॉकी खिलाड़ी संदीप सिंह पिछले काफी समय से विवादों में घिरे हुए हैं. National एथलीट और हरियाणा में नियुक्त जूनियर कोच ने खेल मंत्री पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है. जिसके चलते चंडीगढ़ पुलिस खेल मंत्री संदीप सिंह के मामले में चार्जशीट दाखिल कर चुकी है. जबकि महिला कोच भी अपने द्वारा खेल मंत्री पर लगाए गए आरोपों पर अडिग है.
महिला कोच ने लगाए खेल मंत्री पर आरोप
इस मामले में आए दिन नए- नए सनसनीखेज खुलासे हो रहे हैं. महिला Coach नें दावा करते हुए बताया कि खेल मंत्री संदीप सिंह ने उसे अपने आवास पर बुलाया था. वहां उन्होंने इसका हाथ पकड़ा और उसे बेड पर धक्का देकर गिरा दिया था. इतना ही नहीं खेल मंत्री ने उसे जबरदस्ती किस करने की भी कोशिश की थी. महिला कोच द्वारा लगाए गए आरोपों की एक Video सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है.
दस्तावेज जाचने के बहाने बुलाया सरकारी आवास पर
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस वीडियो को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष कुमारी शैलजा ने ट्वीट करते हुए महिला कोच का साथ देने की बात कही. महिला Coach नें बताया कि खेल मंत्री नें उसको दस्तावेज जाँचने के बहाने चंडीगढ़ स्थित सरकारी आवास में बुलाया था. इसके बाद महिला कोच नें बताया कि उसने उनके स्टाफ से बाथरूम के बारे में पूछा परंतु स्टाफ के सदस्य ने उन्हें मंत्री के बेडरूम के बाथरूम में भेज दिया. वहीं पर खेल मंत्री ने कोच के साथ जबरदस्ती की.
करीब 8 महीने बाद दायर की चार्जशीट
महिला कोच में बताया कि जब मंत्री उसके मना करने के बावजूद भी नहीं माने तो उसने मंत्री को थप्पड़ मार दिया. बाद में मंत्री ने प्रतिक्रिया स्वरूप महिला कोच को थप्पड़ मारा. 26 December 2022 को महिला कोच नें खेल मंत्री के खिलाफ चंडीगढ़ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी. 31 December को खेल मंत्री के खिलाफ सेक्टर 26 पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया. अब करीब 8 महीने बाद चंडीगढ़ पुलिस ने 25 अगस्त को चार्ज शीट दाखिल की है और 16 सितंबर को इसकी सुनवाई होनी है.