Indian Railway: ये है भारत की सबसे लंबी दूरी तक बिना रुके चलने वाली ट्रेन, 465 KM चलती है नॉन-स्टॉप
नई दिल्ली :- भारत की पहली ट्रेन 16 अप्रैल 1853 में छत्रपति शिवाजी टर्मिनस से थाने के बीच 35 किलोमीटर की दूरी तक चलाई गई थी. Indian Railway यहां के लोगों के लिए एक वरदान साबित हुई है. वर्तमान समय में भारत में रोजाना 13,452 यात्री रेलगाड़ी चलती है तथा 7000 से अधिक Railway Stations को कवर करती हैं. राजधानी, शताब्दी, तेजस, दूरंतो और वंदे भारत एक्सप्रेस आदि ट्रेनों को सबसे तेज गति से चलने वाली ट्रेनों का दर्जा प्राप्त है. परंतु क्या आप जानते हैं कि देश की ऐसी कौन सी ट्रेन है जो Nonstop चलती है.
नॉनस्टॉप चलने वाली ट्रेन
देश में कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक लंबी दूरी तय करने वाली कई Trains चलती है. दूरी अधिक होने के कारण इन Trains का Travel Time ज्यादा होता है. अतः इन ट्रेनों में Stoppage कम ही रखे जाते हैं, जिससे यात्री अपने गंतव्य तक जल्द पहुंच सके. आज हम आपको एक ऐसी ट्रेन के बारे में बताने जा रहे हैं जो देश की बिना रुके सबसे ज्यादा लंबी दूरी तय करने वाली ट्रेन है.
465 किलोमीटर का सफर नॉनस्टॉप
जानकारी के लिए आपको बता दे कि यह Train बिना रुके 4:30 घंटे तक सफर करती है. इस ट्रेन का नाम दिल्ली – मुंबई तेजस राजधानी एक्सप्रेस है. यह गाड़ी 465 किलोमीटर की यात्रा बिना किसी स्टॉपेज के तय करती है. आमतौर पर 445 किलोमीटर की दूरी के बीच कई ट्रेनें 10 से 12 स्टॉपेज लेती है, परंतु यह गाड़ी Same रफ्तार के साथ लगातार दौड़ती रहती है. हालांकि, इससे पहले देश की सबसे लंबी दूरी तक बिना रुके चलने वाली ट्रेन निजामुद्दीन – त्रिवेंद्रम राजधानी एक्सप्रेस थी. यह Train बिना रुके 528 किलोमीटर की दूरी तय करती थी. पहले यह Indian Railway ट्रेन कोटा से बड़ोदरा के बीच नॉन स्टॉप चलती थी, परंतु अब इनके बीच एक स्टॉपेज रतलाम भी कर दिया गया है.
नॉनस्टॉप ट्रेन का Route
नई दिल्ली – मुंबई तेजस राजधानी एक्सप्रेस नई दिल्ली स्टेशन से शाम 4:55 पर रवाना होती है और इसका पहला स्टॉपेज कोटा जंक्शन है. जानकारी के लिए आपको बता दे कि इस बीच यह रेलगाड़ी 465 किलोमीटर तक Nonstop यात्रा करती है. इसके बाद यह ट्रेन नागदा, रतलाम, बड़ोदरा, सूरत और बोरीवली होते हुए मुंबई सेंट्रल पहुंचती है. यह ट्रेन दिल्ली से मुंबई के बीच 1380 किलोमीटर का सफर 14.40 घंटे में पूरा करती है.