HBSE: हरियाणा बोर्ड ने जारी किया 10th कक्षा की कंपार्टमेंट परीक्षा का रिजल्ट, अभी इस लिंक से करे चेक
भिवानी, HBSE Result :- हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी के द्वारा इस वर्ष 10वीं और 12वीं कक्षा में कंपार्टमेंट आने वाले विद्यार्थियों की परीक्षाएं 27 जुलाई से 18 August तक आयोजित करवाई गई थी. 10वीं कक्षा के करीब हजारों विद्यार्थियों ने कंपार्टमेंट वाले विषयो के Exam दिए थे. परीक्षा देने वाले विद्यार्थी पिछले लंबे समय से Result घोषित होने का इंतजार कर रहे थे. HBSE नें विद्यार्थियों के इंतजार को खत्म करते हुए मंगलवार को कंपार्टमेंट विषयो का का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया है.
बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं रिजल्ट चेक
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड नें 5 सितंबर को दसवीं कक्षा के कंपार्टमेंट परीक्षा का रिजल्ट घोषित किया है. बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जाकर विद्यार्थी अपना परीक्षा परिणाम चेक कर सकते हैं. इस वर्ष 10वीं कक्षा के कंपार्टमेंट के Exam में पास प्रतिशत कुल 37.18 फ़ीसदी रहा. इस परीक्षा में कुल 37080 विद्यार्थी बैठी थी जिसमें 16,176 लड़कियां और 20,904 लड़के शामिल हुए थे.
71 सेंटरो पर करवाई गई थी परीक्षा
HBSE ने दसवीं कक्षा के कंपार्टमेंट के विद्यार्थियों की परीक्षाएं 27 जुलाई से 18 अगस्त तक प्रदेश के कुल 71 Exam सेंटरो पर करवाई थी. विद्यार्थी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं. बोर्ड ने 5 सितंबर को शाम को लिंक जारी कर दिया था, इस लिंक के द्वारा विद्यार्थी अपना Score जान सकते हैं. आप अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ के जरिए आइडी लॉगिन कर सकते है.
इन स्टेप्स को फॉलो करके निकाल सकते हैं अपना परीक्षा परिणाम
विद्यार्थियों Board की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना Result चेक कर सकते हैं. सबसे पहले विद्यार्थी बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं. उसके बाद ऑल रिजल्ट्स पर जाकर HBSE 10th कंपार्टमेंट रिजल्ट 2023 पेज पर क्लिक करें. इसके बाद आपके सामने एक स्क्रीन ओपन होगी जिसमें एग्जाम केटेगरी चुननी होंगी. इसके बाद कैप्चा कोड भरे और Search Result पर क्लिक करें. इसके बाद स्क्रीन पर आपका रिजल्ट खुलकर आ जाएगा.