Haryana Police: अब हरियाणा पुलिस भी होगी डिजिटली अपडेट, पुराने कंप्यूटर को अपग्रेड करने पर खर्च होंगे 6 करोड़ रूपए
चंडीगढ़ :- जैसे- जैसे समय बदल रहा है वैसे- वैसे आधुनिकी के इस दौर में हरियाणा पुलिस को भी अपनी पुरानी तकनीक को छोड़कर नई व आधुनिक तकनीके अपनानें की जरूरत है. समय के साथ तकनीक में बदलाव करना बेहद जरूरी होता है. मंगलवार को पंचकूला स्थित Police मुख्यालय में 53वीं उच्च स्तरीय State एंपावर्ड कमेटी की बैठक की गई. इस बैठक की अध्यक्षता पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने की.
पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने की पुलिस बैठक की अध्यक्षता
हरियाणा की पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने पुलिस बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि हरियाणा पुलिस की बदलती तकनीकी जरूरतो को ध्यान में रखते हुए न्याय प्रणाली में अभूतपूर्व बदलाव आ रहा है. इस बैठक में इंट्रऑपरेबल क्रिमिनल जस्टिस System, आईडेंटिफिकेशन सिस्टम, मापन संग्रह इकाइयों, नेशनल ऑटोमेटेड फिंगरप्रिंट, CCTNS की स्थापना और इन्हें विकसित करने जैसे मुद्दों पर चर्चा की गई.
2 लाख से भी अधिक नागरिक सेवा आवेदन हुए पूरे
पुलिस महानिदेशक ने जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा में ई सरल Portal पर 2,64,422 नागरिक सेवा आवेदन पूरे हो चुके हैं. अभी तक पोर्टल पर कुल 117 शिकायत प्राप्त हुई जिसमें से 113 का समाधान किया जा चुका है. इसके अलावा सभी पुलिस थानों में पुराने कंप्यूटर सिस्टम को 6 करोड़ से अधिक राशि खर्च करके नवंबर तक Upgrade किया जाएगा. वहीं इसके लिए जेलों, अदालतो और फोरेंसिक जैसे क्षेत्रों में ICJ-S के नोडल अधिकारियों के साथ बातचीत की जा रही है.
हरियाणा पुलिस ने लगातार तीसरी बार हासिल किया पहला स्थान
राज्य अपराध रिकार्ड ब्यूरो के निदेशक ADGP ओपी सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि बदलते समय के साथ Police को तकनीकी दक्षता बढ़ाने और Data की सुरक्षा बढ़ाने के लिए CCTNS डेटाबेस को सितंबर तक मेघदूत प्लेटफार्म पर स्थानांतरित किया जाएगा. इसके अलावा उन्होंने बताया कि हरियाणा पुलिस नें लगातार तीसरी बार सभी राज्यों से आगे निकलते हुए जुलाई महीने में 99.96 प्रतिशत अंकों के साथ पहला स्थान हासिल किया.