रोहतक न्यूज़

अब रोहतक बस स्टैंड से PGI तक हर 30 मिनट में चलेगी स्पेशल बस, केवल 10 रूपये होगा किराया

रोहतक :- हरियाणा के रोहतक PGIMS ( Pandit Bhagwat Dayal Sharma Post Graduate Institute of Medical साइंसस ) में इलाज कराने वाले लोगों के लिए एक अच्छी खबर है. रोहतक में आम लोगो की सुविधा को ध्यान में रखते हुए  New Bus Stand PGMIS तक बस सुविधा शुरू करने का निर्णय लिया गया है. यह जानकारी देते हुए रोडवेज के महाप्रबंधक भारत भूषण गोगिया ने कहा कि यह Local बस सुविधा 24 फरवरी से ही आरंभ हो जाएगी. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि बसों का आवागमन सुबह 6:00 बजे से शुरू होगा तथा रात 10:00 बजे तक बसें PGIMS से बस स्टैंड तथा बस स्टैंड से PGIMS रोहतक तक चलती रहेंगी.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

rohtak pgi

बस संचालन के लिए बनाए दो रूट

आपको बता दें कि नया बस Stand से PGMIS तथा PGIMS से नया बस स्टैंड के लिए शुरू की जा रही बस सेवा के लिए Proper Route निर्धारित किए गए. इसके लिए दो अलग –  अलग Route निर्धारित किए गए हैं. जिसमें से पहले  Route पर नया बस स्टैंड से शीला बाईपास, जाट भवन, दिल्ली बाईपास, महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय, जाट कॉलेज, मेडिकल मोड होते PGIMS तथा दूसरे Route में नए बस स्टैंड से सुखपुरा चौक, पुराना गोहाना अड्डा,  सिविल अस्पताल, अंबेडकर चौक, सोनीपत स्टैंड, लघु सचिवालय, बजरंग भवन, अशोक चौक तथा मेडिकल मोड होते हुए PGIMG तक का Route निर्धारित किया गया है.

हर 30 मिनट में बस Service 

नई बस स्टैंड से PGIMS तक हर 30 मिनट में एक बस की Service तय की गई है. अतः आपको हर आधे घंटे बाद बस स्टैंड से पीजीआई तक तथा पीजीआई से बस स्टैंड के लिए बस मिल जाएगी. आपको बता दें कि Bus Stand से PGIMS तक का किराया केवल 10 रूपये निर्धारित किया गया है.

Author Komal Tanwar

नमस्कार मेरा नाम कोमल तंवर है. मैं 2022 से खबरी एक्सप्रेस पर बतौर कंटेंट राइटर काम करती हूँ. मैं प्रतिदिन हरियाणा की सभी ब्रेकिंग न्यूज पाठकों तक पहुंचाती हूँ. मेरी हमेशा कोशिश रहती है कि मैं अपना काम अच्छी तरह से करू और आप लोगों तक सबसे पहले न्यूज़ पंहुचा सकूँ. जिससे आप लोगों को समय पर और सबसे पहले जानकारी मिल जाए. मेरा उद्देशय आप सभी तक Haryana News सबसे पहले पहुँचाना है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button