PNB Scheme: पंजाब नेशनल बैंक के ग्राहकों की बल्ले- बल्ले, ने शुरू की नई सर्विस, ग्राहकों को होगा ये फायदा
नई दिल्ली :- आज के Digital दौर में UPI का इस्तेमाल काफी बढ़ रहा है. लोग Cash की अपेक्षा Online माध्यम से ही पेमेंट करने में ज्यादा विश्वास करते हैं. यह प्रक्रिया आसान भी है और सुरक्षित भी. देश में इसे और विस्तारित करने के लिए काफी सुविधाओं को इससे जोड़ा जा रहा है. कोशिश की जा रही है कि Users को एक जगह पर ही गैजेट से काफी सारी सुविधा दी जा सके. इसी के चलते देश के बैंक पंजाब नेशनल बैंक की तरफ से भी एक नई सेवा शुरू की गई है.
PNB ने किया नया ऐलान
आपको बता दें कि PNB ने अपने डिजिटल रुपया मोबाइल एप्लिकेशन में यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) इंटरऑपरेबिलिटी के साथ भारत की सेंट्रल बैंक डिजिटल करेंसी (CBDC) को Add करने की घोषणा की है. PNB Customers अब PNB डिजिटल रुपया ऐप (PNB Digital Rupee app) का इस्तेमाल करके, स्कैन करके UPI QR कोड का Use करके अपने विक्रेताओं को Payment कर सकते हैं, या विक्रेता Outlet पर लेनदेन के लिए इसे इस्तेमाल कर सकते हैं.
PNB डिजिटल रुपए के लिए इस तरह करें रजिस्ट्रेशन
- सबसे पहले आपको Google Play Store से PNB डिजिटल रुपया ऐप Download करना होगा.
- इसके बाद सिम Verification के लिए PNB के साथ registerd मोबाइल नंबर वाला सिम कार्ड Select करना होगा.
- सेट ऐप Pin पर Click करके अपना ऐप पिन बनाना होगा.
- इसके बाद Wallet चुनना होगा और पीएनबी Account लिंक करें पर क्लिक करना होगा.
- इसके बाद आपको Debit Card की जानकारी दर्ज करनी होगी और पंजीकरण प्रक्रिया Complete करनी होगी.
- एक बार Register होने के बाद, आप PNB डिजिटल रुपए का इस्तेमाल कर सकते हैं.