जींद न्यूज़

Jind News: हरियाणा वासियो को बड़ी सौगात, अब घरों में पाइपलाइन से मिलेगी PNG गैस

जींद :- जींद व सफीदो के लोगों के लिए एक खुशखबरी है. अब यहाँ के लोगों को गैस सिलेंडर भरवाने की झंझट से जल्द ही छुटकारा मिलने वाला है. Hindustan Petroleum Corporation Limited द्वारा जींद व सफीदों शहर तथा इसके गांव में PNG की Domestic Supply देने का काम शुरू किया जाएगा. इसके शुरू होने से उपभोक्ताओं को गैस सिलेंडर लेने से मुक्ति मिलेगी. इस कार्य को जल्द से जल्द खत्म करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

gas

एचपीसीएल के अधिकारी का बयान

HPCL के अधिकारी ने कहा कि जींद व सफीदों शहर में PN गैस की सप्लाई देने के लिए Underground Pipeline बिछाने का काम जल्द ही शुरू कर दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि इस सिस्टम में कंपनी द्वारा रजिस्ट्रेशन करवाने का काम शुरू कर दिया गया है. Registration करने के बाद उपभोक्ताओं को कनेक्शन मिल जाएगा. अब जींद और सफीदों के लोगों को सिलेंडर बुक कराने, उसका इंतजार करने और अचानक गैस खत्म हो जाने जैसी समस्याओं से निजात मिलेगी.

इतना आएगा गैस का बिल

गैस का बिल पूरी तरह से उपभोक्ता पर निर्भर करेगा. उपभोक्ता चाहे जितनी भी गैस उपयोग करें यह उपभोक्ता पर ही निर्भर करेगा. यदि आप कम गैस उपयोग करेंगे तो आपका बिल कम आएगा. हालांकि, इससे आपका समय की बचत अवश्य होगी अब आपको गैस सिलेंडर लेने के लिए अनावश्यक लाइनों में  खड़ा नहीं होना पड़ेगा. कंपनी ने इसके लिए 354 रुपए की फीस के साथ रजिस्ट्रेशन करना शुरू कर दिया है. जींद में अब तक 1200 Connections के लिए रजिस्ट्रेशन कराए जा चुके हैं. जिस प्रकार महानगरों में गैस की सप्लाई पहुंचाई जाती है अब उसी तर्ज पर जींद व सफीदों के लोग भी पाइपलाइन से गैस सप्लाई प्राप्त करेंगे.

ऐसे करेगी पीएन गैस कार्य

कंपनी के अधिकारियों का कहना है कि PNG गैस अन्य दूसरी गैस से काफी सस्ती होती है. इस प्रक्रिया में गैस परिवहन का  खर्च तथा बुकिंग आदि का झंझट भी समाप्त हो जाता है. वर्तमान समय में जींद तथा सफीदों में गैस की पाइपलाइने बिछाई जा रही है,  इसक कार्य के पूरा होते ही सीधा पाइपलाइन से रसोई घर में गैस पहुंचाई जाएगी.

Author Komal Tanwar

नमस्कार मेरा नाम कोमल तंवर है. मैं 2022 से खबरी एक्सप्रेस पर बतौर कंटेंट राइटर काम करती हूँ. मैं प्रतिदिन हरियाणा की सभी ब्रेकिंग न्यूज पाठकों तक पहुंचाती हूँ. मेरी हमेशा कोशिश रहती है कि मैं अपना काम अच्छी तरह से करू और आप लोगों तक सबसे पहले न्यूज़ पंहुचा सकूँ. जिससे आप लोगों को समय पर और सबसे पहले जानकारी मिल जाए. मेरा उद्देशय आप सभी तक Haryana News सबसे पहले पहुँचाना है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button