UPI ATM Launched: अब बिना डेबिट कार्ड से ATM से निकल सकेंगे पैसे, UPI से हो जायेगा काम
नई दिल्ली :- भारत लगातार तरक्की कर रहा है. नई-नई टेक्नोलॉजी से देश विकसित हो रहा है. आपको बता दें कि कल भारत का पहला UPI ATM लॉन्च किया गया जिसे नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) के सहयोग से हिताची पेमेंट सर्विसेज (Hitachi Payment Services) व्हाइट लेबल एटीएम (WLA) के रूप में शुरू किया गया है. इसके जरिए अब आप बिना किसी परेशानी के Cash निकाल पाएंगे.
QR-based cashless withdrawals का मिलता है आनंद
इसके जरिए आप ऐसा Experience करेंगे जैसे कुछ बैंकों के ग्राहकों को ‘QR-based cashless withdrawals का आनंद मिलता है. लाइव मिंट की एक रिपोर्ट के मुताबिक नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने कहा है कि हम एटीएम लेनदेन के लिए इस अभिनव और ग्राहक – अनुकूल वृद्धि के साथ ग्राहकों को सशक्त बनाने में ख़ुश है. ‘UPI ATM’ का लॉन्च पारंपरिक एटीएम में यूपीआई की Service और Safety को इकट्ठा करके बैंकिंग सेवाओं में एक अहम होने जा रहा है.
किसी भी एटीएम से निकाल सकते हैं नगदी
यह नई सुविधा भारत के सुदूर क्षेत्रों में भी फिजिकल कार्ड की जरूरत के बिना नकदी तक तेज़ पहुंच देने के लिए डिजाइन की गई है. UPI ATM सर्विस को इंटर ऑपरेबल कार्डलेस कैश विदड्रॉल (ICCW) कहा जाता है. यह बैंकों के ग्राहकों के लिए एक सुगम माध्यम है जो यूपीआई का इस्तेमाल करके किसी भी एटीएम से नकदी निकाल सकते है. इसमें आपको किसी Physical Card की जरूरत भी नहीं होगी.
इस प्रकार निकाल सकते है UPI ATM से Cash
- UPI ATM से पैसा निकालने के लिए सबसे पहले आपको उसे Amount का चयन करना होगा जिसे आप निकालना चाहते हैं.
- आपने जो राशि Select की है उससे जुड़ा UPI QR कोड आपके सामने प्रदर्शित होगा.
- क्यूआर कोड को Scan करने के लिए आपको अपने यूपीआई ऐप का Use करना होगा.
- लेनदेन की पुष्टि के लिए आपको अपना UPI पिन दर्ज करना होगा.
- इस प्रकार आपका Cash बाहर आ जाएगा.