फाइनेंस

HDFC Bank News: जन्माष्टमी पर HDFC बैंक के ग्राहकों को बड़ा झटका, अब इस काम के लिए देने होंगे ज्यादा पैसे

नई दिल्ली :- अगर आपका खाता भी HDFC Bank में है तो आपके लिए एक महत्वपूर्ण सूचना है. यदि आपने बैंक से किसी तरह का Loan ले रखा है या आप Loan लेने की सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए बहुत जरूरी है. 7 सितंबर यानी जन्माष्टमी से HDFC Bank की ओर से चुनिंदा अवधि पर MCLR में 15 आधार अंक का इजाफा कर दिया गया है. अतः अब ग्राहकों को ज्यादा ब्याज दर चुकानी पड़ेगी.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

hdfc 2

फ्लोटिंग ब्याज दर पर RBI का नियम

External Benchmark Lending Rate System के अंतर्गत आरबीआई ने बैंकों को फ्लोटिंग रेट House Loan की ब्याज दर और Monthly Installment में Change करते समय पारदर्शिता रखने का निर्देश दिया है. आरबीआई की ओर से होम लोन के ग्राहकों को Fix Rate पर Switch करने का Option देने के भी सुझाव दिए है.

एचडीएफसी में बेसिस पॉइंट्स की बढ़ोतरी

HDFC Bank की ओर से overnight MLCR को 15 Basic Points  बढ़कर 8.35 से 8.50 फीसदी कर दिया गया है. बैंक का 1 महीने का एमसीएलआर 10 BPS बढ़कर 8.45 फीसदी  से 8.55 फीसदी हो गया है. इस प्रकार 3 महीने का MCLR 8.70% से 8.80% हो गया है. जानकारी के लिए आपको बता दे की 6 महीने की एमसीएलआर को 8.95 से बढ़कर 9.05 किया गया है.

1 साल वाली एमसीएलआर दर

एक साल वाली एमसीएलआर दर जो सभी Loan से जुड़ी होती है को पांच बीपीएस बढ़कर 9.10 प्रतिशत से 9.15% कर दिया गया है. इसके साथ ही दो साल तथा 3 साल के एमसीएलआर में 5 बीपीएस की बढ़ोतरी करके क्रमशः  9.20% तथा 9.25% तक कर दिया गया है. इस प्रकार बैंक के द्वारा सभी टेन्योर वाले Loan को महंगा किया गया है.

Author Komal Tanwar

नमस्कार मेरा नाम कोमल तंवर है. मैं 2022 से खबरी एक्सप्रेस पर बतौर कंटेंट राइटर काम करती हूँ. मैं प्रतिदिन हरियाणा की सभी ब्रेकिंग न्यूज पाठकों तक पहुंचाती हूँ. मेरी हमेशा कोशिश रहती है कि मैं अपना काम अच्छी तरह से करू और आप लोगों तक सबसे पहले न्यूज़ पंहुचा सकूँ. जिससे आप लोगों को समय पर और सबसे पहले जानकारी मिल जाए. मेरा उद्देशय आप सभी तक Haryana News सबसे पहले पहुँचाना है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button