HSSC CET में 8-10 एकड़ जमीन वाले विद्यार्थियों को मिले आर्थिक आधार पर अंक, अब CM मनोहर लाल ने मांगे नाम
हिसार :- हिसार के बरवाला के गांव साकरोड खास में एक जन संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में CM मनोहर लाल शिरकत करने पहुंचे. इस दौरान लोगों ने अपनी समस्याएं सीएम मनोहर लाल खट्टर के सामने रखी. इस कार्यक्रम में युवाओं नें सबसे महत्वपूर्ण HSSC CET विषय को भी उठाया गया. हरियाणा सरकार ने ग्रुप सी और ग्रुप डी पदों को भरने के लिए Common एलिजिबिलिटी टेस्ट (HSSC CET) लागू किया था.
धोखे से लिए आर्थिक मापदंड के पांच अंक
हाल ही में हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC CET) द्वारा ग्रुप सी पदों के लिए HSSC CET मेंस की परीक्षा करवाई गई थी. कुछ कारणों के चलते इस परीक्षा पर Court में मामला चल रहा है. इस सम्मेलन के दौरान एक युवा ने उठकर CM से कहा कि कुछ एक विद्यार्थी ऐसे भी हैं जिनके पास 8-10 एकड़ जमीन होने के बावजूद भी आर्थिक मापदंड के 5 नंबर लिए हैं. इस पर सीएम ने कहा कि ऐसे उम्मीदवारों के नाम मुझे देना. मै उन पर एक्शन लूंगा और अगर CSC सेंटर वालों की गलती पाई जाती है तो उन्हें भी अंदर डाला जाएगा.
मौके पर ही 9 ग्रामीणों की बनाई पेंशन
इस कार्यक्रम के दौरान एक व्यक्ति ने CM से सवाल करते हुए पूछा कि अब तक कई ऐसे व्यक्ति हैं जो 60 वर्ष के हो चुके हैं परंतु फिर भी उन्हें Pension नहीं मिल पाई. इस कार्यक्रम में भी बहुत सारे ऐसे बुजुर्ग व्यक्ति पहुंचे थे, जिन्हे पेंशन नहीं मिल पा रही थी. सीएम ने मौके पर ही अधिकारियों को तुरंत प्रभाव से उनकी Family ID की जांच करने और पेंशन बनाने को कहा. इसके अलावा उन्होंने मौक़े पर ही करीब 9 ग्रामीणों की पेंशन बनाई.