Gurugram News: गुरुग्राम में वर्क फ्राम होम करने का निर्देश, पूरी तरह से सील किए गए बॉर्डर
गुरुग्राम :- जैसा कि आप सभी जानते हैं देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 8 से 10 सितंबर तक G20 सबमिट का आयोजन किया जाना है. इसके मद्देनज़र दिल्ली से सटे गुड़गांव में भी पुलिस ने कमर कस ली है. आठ सितंबर को Private कंपनियों में काम करने वाले कर्मचारियों को वर्क फ्राम होम (Work From Home) के निर्देश जारी किए गए हैं. डीसी निशांत कुमार यादव की तरफ से इस बारे में एडवाइजरी जारी की गई है. जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए कई देशों के प्रतिनिधि दिल्ली पहुंच रहे हैं.
हाईवे पर 500 पुलिसकर्मियों की तैनाती
दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यूं सुक येओल के साथ लगभग 100 मेहमान गुरुग्राम के उद्योग विहार स्थित ओबेराय होटल में रुकेंगे. Safety के लिए होटल के आसपास और Highway पर पांच सौ पुलिसकर्मियों की Duty लगाई गई है. ओबेराय में रुकने वाले दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति सम्मेलन के लिए नौ सितंबर की सुबह जायेंगे. वह Daily सम्मेलन में जायेंगे और रात में वापस होटल आएंगे. इसी को लेकर हाईवे पर ट्रांसपोर्ट पर थोड़ा प्रभाव पड़ेगा. जिला प्रशासन की तरफ से बादशाहपुर के एसडीएम सतीश यादव को नोडल आफिसर बनाया गया है.
होटल के बाहर बना है तीन स्तरीय सुरक्षा घेरा
होटल में एक Medical टीम, फायर ब्रिगेड की टीम और फूड सेफ्टी टीम 24 घंटे तैयार रहेंगी. होटल के बाहर तीन स्तरीय सुरक्षा घेरा बना है. साथ ही हाईवे पर 20 जगहों पर नाकेबंदी है. 12 बजे से सिरहौल Border को पूरी तरह सील किया गया है. डीसीपी ट्रैफिक वीरेंद्र विज ने जानकारी दी कि तीन दिनों तक जी-20 की बैठक के लिए गुरुग्राम से दिल्ली जाने वाले वाहनों को Divert किया है. भारी वाहनों को दिल्ली में Entry नहीं मिलेगी. राजस्थान या हरियाणा से जाने वाली बसें इफको चौक से डायवर्ट होकर एमजी रोड से महरौली रोड होते हुए आया नगर से दिल्ली जाएंगी.