Haryana News: महिला के नौकरी मांगने पर हरियाणा के CM मनोहर लाल का अजीब जवाब, बोले- अगले चंद्रयान में आपको चाँद पर भेजेंगे
हिसार, Haryana News :- हाल ही में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का एक Video सोशल मीडिया पर बहुत Viral हो रहा है. इस Video को देखकर लोग मुख्यमंत्री की आलोचना कर रहे हैं. इस वीडियो में एक महिला ने CM से नौकरी देने के लिए गांव में कारखाना खोलने का प्रस्ताव रखा. परंतु मुख्यमंत्री ने उसका मजाक उड़ाया और ऐसा जवाब दिया जिसे सुनकर सभी लोग चौंक गए. इसके बाद कहने – सुनने को कुछ नहीं बचा.
नौकरी मांगने पर CM का जवाब
हिसार में जन संवाद कार्यक्रम के दौरान एक महिला ने CM मनोहर लाल खट्टर से कहा कि माननीय मुख्यमंत्री साहब मेरी मांग है कि यहां एक Factory लगाने का कष्ट किया जाए, ताकि महिलाएं उसमें काम कर सके. इससे हम महिलाओं को रोजगार मिलेगा. इस पर सीएम ने जवाब देते हुए कहा कि अगली बार चंद्रयान – 4 जाएगा, तुमको उसमें भेजेंगे. CM की इस बात पर वहां उपस्थित लोगों की हंसी छूट गई. इसके बाद सीएम ने महिला को नीचे बैठा दिया. इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा है.
कांग्रेसी नेता सुरजेवाला ने की CM की निंदा
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल के इस जवाब की कड़ी निंदा की है. उन्होंने कहा कि हरियाणा की भाजपा सरकार सत्ता के अहंकार में चूर है. एक महिला के नौकरी मांगने पर उसका मजाक उड़ाना और उसे उटपटांग जवाब देना प्रदेश के मुख्यमंत्री को शोभा नहीं देता है. यह सरासर महिला विरोधी सोच का बेशर्मी के साथ प्रदर्शन करना है. हरियाणा की जनता जल्दी ही सीएम खट्टर और भाजपा का अहंकार चकनाचूर करके उन्हें दिन में तारे दिखाने वाली है.
“अगली बार #Chandrayaan जाएगा तो उसमें तुमको भेज देंगे।”
धिक्कार है ऐसे मुख्यमंत्री पर। जिन्हें जनता ने सेवा करने के लिए चुना था आज वही जनता का मज़ाक़ उड़ा रहे हैं।
महिला का अपराध इतना था कि उसने रोजगार के लिए फैक्ट्री मांगी
यही मांग अगर मोदी जी के अरबपति मित्रों ने अपने… pic.twitter.com/OERfbfaCGt
— AAP (@AamAadmiParty) September 7, 2023
AAP ने ट्वीट किया वीडियो
यह वीडियो गुरुवार दोपहर लगभग 2 बजे आम आदमी पार्टी ने Share किया था. इसके Caption में लिखा गया कि अगली बार चंद्रयान जाएगा तो उसमें तुमको भेज देंगे, अधिकार है ऐसे मुख्यमंत्री पर जिन्हें जनता ने सेवा करने के लिए चुना था, आज वही जनता का मजाक उड़ा रहे हैं. महिला का अपराध केवल इतना था कि उसने रोजगार के लिए Factory खोलने की मांग की. यदि यह मांग प्रधानमंत्री मोदी के अरबपति मित्रों ने अपने व्यक्तिगत लाभ के लिए की होती, तो खट्टर साहब उन्हें गले लगा कर पूरी सरकार को उसकी सेवा में लगा देते.