Ambala News: अंबाला से जल्द उड़ान भरेंगे विमान, हरियाणा सरकार ने खरीदी 20 एकड़ भूमि
अंबाला :- जिले के निवासियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. जी हां अंबाला जिले में रहने वाले लोगों को बता दें कि क्षेत्र से जल्द उड़ान की शुरुआत होने वाली है. राज्य सरकार की तरफ से इसके लिए कदम उठाए गए हैं. अंबाला एयरफोर्स स्टेशन के साथ सिविल एंकलेव स्थापित करने के लिए राज्य सरकार ने 133 करोड़ रुपए की Amount डिफेंस एस्टेट ऑफिसर के एकाउंट में Transfer की है.
राशि स्थानांतरित होने के बाद आगे की प्रक्रिया होगी तेज
गृहमंत्री अनिल विज का कहना है कि अंबाला से शीघ्र ही उड़ान सेवा की शुरुआत होगी , इसके लिए सभी प्रयासरत है. रक्षा मंत्रालय के पास स्थित डिफेंस एस्टेट ऑफिसर को 133 करोड़ रुपए स्थानातंरित होने से अब आगे की प्रक्रिया में तेजी आएगी. उन्होंने आगे कहा कि जल्द ही 16 करोड़ रुपए की लागत से एयरफोर्स स्टेशन के ठीक साथ लगते सिविल एंकलेव के लिए टर्मिनल भी बनाया जाएगा. यहाँ आरसीएस उड़ान कार्यक्रम के तहत सिविल एंकलेव को स्थापित किया जाना है.
जमीन उपलब्ध कराना वास्तव में चुनौतीपूर्ण
Airport के लिए भूमि प्राप्त करने की Formalities पूरी हो चुकी है. उनके प्रयासों से ही एयरफोर्स स्टेशन के साथ सिविल एंकलेव की स्थापना की जा रही है. सिविल Enclave के लिए एयरफोर्स स्टेशन के साथ 20 एकड़ जमीन को उपलब्ध कराना वास्तव में ही एक चुनौती थी. मिलिट्री डेयरी फार्म की खाली जमीन को एयरपोर्ट ऑथोरिटी ऑफ इंडिया (AAI) व अन्य विभागों ने तकनीकी तौर पर बिल्कुल सही बताया था. यह भूमि रक्षा मंत्रालय के अधीन थी. सिविल एंकलेव तभी बन सकता था जब यह भूमि राज्य सरकार के नियंत्रण में आए. यह चुनौती भरा काम था.
एयरपोर्ट का नाम अंबा एयरपोर्ट रखने का प्रस्ताव
अब 20 एकड़ भूमि के लिए रक्षा मंत्रालय को 133 करोड़ रुपए की राशि भेज कर इस काम को शुरू किया गया है. सिविल एंकलेव के Terminal का निर्माण एयरफोर्स स्टेशन के ठीक साथ मिलिट्री डेयरी फार्म की जमीन पर होगा. टर्मिनल पर यात्रियों को चेक-इन कर Bus से एयरफोर्स स्टेशन के अंदर विमान तक पहुंचाया जाएगा.