Gurugram News: अब जाम में भी आपके घर आएगा सामान, हरियाणा में ड्रोन से होगी घरेलू सामान की डिलीवरी
गुरुग्राम :- पूरी दुनिया में Gurugram को साइबर सिटी के नाम से जाना जाता है. गुरुग्राम हरियाणा का सबसे विकसित जिला है. विकसित होने के साथ-साथ यहां रहने वाले लोगों को रोज आम समस्याओं का सामना भी करना पड़ता है. दिल्ली से सटा होने के कारण यहां काफी भीड़भाड़ रहती है. यहाँ पर जाम लगना आम बात हो चुका है. यहाँ रहने वाले निवासियों की इस परेशानी को देखते हुए एक स्काई एयर निजी कम्पनी (Sky Air Private Company) ने शहर वासियो को जाम की Problem से छुटकारा दिलवाने की जिम्मेदारी उठाई है.
कंपनी ने उठाया बीड़ा, लोगों को मिलेगी जाम से राहत
मेडिकल हब, आईटी और Industrial Hub के रूप में विकसित Gurugram की सड़कों पर हर दिन ट्रैफिक रहता है. ऐसे में शहर वासियों को अपने Daily रूटीन का सामान लेने के लिए बाजार जाते वक्त काफी परेशानी होती है. ऐसे में एक कंपनी ने लोगों को जाम से राहत दिलवाने और रोजमर्रा का सामान उनके घर और Society में पहुचाने का निर्णय किया है. कम्पनी हर रोज चाहने वाले सामान की Delivery के लिए अब ड्रोन का इस्तेमाल करने जा रही है.
5 मिनट में तय की 4 किलोमीटर की Distance
कम्पनी ने इसके लिए Gurugram की फ्रेस्को सोसायटी में रोजमर्रा के सामान को पहुंचने के लिए ड्रोन की Testing भी की जो सफल रही. Drone ने 4 किलोमीटर की दूरी 5 मिनट में पूरी की और सोसायटी में सामान पहुंचाया. कंपनी की इस पहल से लोगों को काफी आसानी होगी और उनके घर पर ही समान पहुंच जाएगा. इसे लेकर फ्रेस्को सोसायटी की RWA ने कम्पनी से समझौता किया है.
प्रोजेक्ट को लेकर कंपनी काफी उत्साहित
ड्रोन के जरिये अब तक Medical सुविधाएं ही उपलब्ध करवाई जा रही थी, पर अब Daily Routine के सामान की डिलीवरी भी शुरू हो रही है. अब यह देखना होगा कि कंपनी ने जो यह पहल की है वह लोगों की आशाओं पर कितना खरा उतरती है. कम्पनी फिलहाल इस Project कों लेकर काफ़ी उत्साह दिखा रही है.