हिसार न्यूज़

Hisar News: मुख्यमंत्री मनोहर लाल की बड़ी घोषणा, अब पदमा योजना के तहत इस जिले में विकसित होगा औद्योगिक क्षेत्र

चंडीगढ़ :- शुक्रवार को हरियाणा के सीएम मनोहर लाल हिसार जिले के नारनौंद विधानसभा के गांव गुराना में जनसंवाद कार्यक्रम के तहत लोगों से सीधा संवाद कर रहे थे. जन संवाद कार्यक्रम के दौरान CM ने बताया कि हरियाणा सरकार प्रदेश को विकासशील बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है. CM नें हरियाणा के हिसार के गांव खानपुर में 100 एकड़ भूमि पर पदमा योजना के तहत औद्योगिक क्षेत्र विकसित करने की घोषणा की.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

cm

शुक्रवार को किया जन संवाद कार्यक्रम  

शुक्रवार को हुए जन संवाद कार्यक्रम के दौरान CM ने हिसार के खानपुर गांव में 100 एकड़ भूमि पर पदमा योजना के अंतर्गत औद्योगिक क्षेत्र विकसित करने का ऐलान किया. इस योजना से खानपुर और आसपास के गांव में MSME इकाइयों को बढ़ावा मिलेगा और बेरोजगार नागरिकों को रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे. इस दौरान CM ने गुराना गांव के लोगों की मांग पर गांव की तहसील को हांसी को बदलकर बरवाला करने और इस गांव का मार्केट कमेटी क्षेत्र भी बरवाला करने की घोषणा की.

गांव के 55 युवाओं को मिली सरकारी नौकरी

इसके अलावा सीएम ने बताया कि हमने सरकारी नौकरियों में भाई भतीजावाद को खत्म कर पारदर्शिता के साथ युवाओं को नौकरी देने का कार्य किया है. उन्होंने बताया कि गुराना गांव में भी 55 युवाओं को सरकारी नौकरी योग्यता के आधार पर मिली है. जिसमें से 10 केंद्र और 45 राज्य सरकार में भर्ती हुए हैं. इसके अलावा उन्होंने कहा कि गुराना गांव के प्राथमिक और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों में भूमि लेवल सुधार करने और स्कूलों में नए कमरे और हॉल का निर्माण करने की बात कहीं.

5 लाख रूपये तक का इलाज दिया जाएगा फ्री

इसके अलावा सीएम ने गुहाना में पेयजल आपूर्ति करने, शमशान घाट में चार दिवारी करने, रास्ते और Shed का निर्माण करने, पूरे गांव में पानी की Supply करने और सिसाय गांव को पेयजल आपूर्ति करने, छोटूराम स्टेडियम में हॉल और चार दिवारी बनाने का कार्य किया जाएगा. इसके अलावा CM मनोहर लाल ने दो दिव्यांगों को बैटरी चलित वाहन देने की घोषणा की. इसके अलावा उन्होंने बताया कि आयुष्मान भारत योजना के तहत गरीब परिवारों को 5 लाख रुपए तक का इलाज निशुल्क किया जाएगा.

Mukesh Kumar

हेलो दोस्तों मेरा नाम मुकेश कुमार है मैं खबरी एक्सप्रेस पर बतौर कंटेंट राइटर के रूप में जुड़ा हूँ मेरा लक्ष्य आप सभी को हरियाणा व अन्य क्षेत्रों से जुडी खबर सबसे पहले पहुंचना है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button