Fact Check: केंद्र सरकार फ्री दे रही सिलाई मशीन है, यहाँ से चेक करे पूरी जानकारी
नई दिल्ली :- केंद्र सरकार तथा राज्य सरकारों द्वारा अनेक Schemes चलाई जाती है, जिससे देश के गरीब किसानो और जरूरतमंदों को लाभ पहुंचाया जा सके. मोदी सरकार के द्वारा महिलाओ और बेटियों के लिए भी अनेक खास Schemes चलाई जाती है. इन Schemes में सरकार महिलाओं और बेटियों को आर्थिक मदद और जरूरत के समान देती है. हाल ही में Social Media पर एक खबर आ रही है कि मोदी सरकार Free में सिलाई मशीन दे रही है. तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कि यह स्कीम सच में है या नहीं.
सोशल मीडिया पोस्ट का दवा
एक Social Media Post में दावा किया जा रहा है कि महिलाओं को सशक्त बनाने और उनका रोजगार देने के लिए केंद्र सरकार की ओर से उन्हें Free में सिलाई मशीन दी जा रही है. इस खबर में कितनी सच्चाई है इसके लिए इस Post का PIB Fact Check किया गया.
पीआईबी फैक्ट चेक
PIB Fact Check ने अपने ऑफिशियल ट्वीट में बताया कि केंद्र सरकार द्वारा ऐसी कोई योजना नहीं चलाई जा रही है. यह ठगी का एक प्रयास है. कृपया ऐसे Messages से सावधान रहे. देशभर में इन दिनों Social Media पर बहुत Fake और Viral खबरें देखने को मिलती है. इसलिए सरकार ने कहा है कि इस तरह के मैसेज को किसी के साथ Share ना करें. यदि आपको सरकार से जुड़ी किसी भी योजना की जानकारी लेनी है तो आपको सिर्फ Official Website पर ही संपर्क करना चाहिए.
दावा: देश की महिलाओं को रोजगार प्रदान करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा “प्रधानमंत्री फ्री सिलाई मशीन योजना 2023” के तहत महिलाओं को फ्री में सिलाई मशीन उपलब्ध करवाया जा रहा है#PIBFactCheck
✅ केंद्र सरकार ऐसी कोई योजना नहीं चला रही है
✅ यह ठगी का एक प्रयास है,कृपया सावधान रहें pic.twitter.com/G6LBeDAcu5
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) September 7, 2023
आप भी कर सकते हैं फैक्ट चेक
केंद्र सरकार की तरफ से बताया गया है कि यदि आपको भी कोई Fake Message मिलता है तो आप उसको किसी और के साथ शेयर ना करें, बल्कि उसका PIB Fact Check कराये. किसी भी मैसेज वायरल मैसेज का सच जानने के लिए आप 918799711259 मोबाइल नंबर या फिर [email protected] पर Mail कर सकते हैं.