UPI ने शुरू की नई कमाल की सुविधा, अब बैंक खाते में पैसा ना होने पर भी कर पाएंगे पेमेंट
नई दिल्ली :- Digitalisation के इस दौर में आजकल सभी UPI से Payment करते हैं. बड़े दुकानदारों से लेकर रेहड़ी वाले भी UPI Transaction को Accept करते हैं. UPI के बढ़ते चलन को देखते हुए हाल ही में UPI के द्वारा लोगों के लिए Pre – Approved Loan सुविधा की शुरुआत की गई है. इस सुविधा से अब आप आपके Bank Account में पैसे ना होने के बावजूद भी यूपीआई Payment कर सकेंगे.
यूपीआई ने शुरू किया प्री अप्रूव्ड लोन
यूपीआई के Pre Approved Loan की सुविधा को RBI ने हरी झंडी दिखा दी है. Pre Approved Loan के माध्यम से अब ग्राहक बिना क्रेडिट कार्ड के पेमेंट कर सकते हैं. जिस प्रकार आप लोन लेने के लिए बैंक जाकर Apply करते हैं, वैसे ही अब आप App के जरिए Loan के लिए Apply कर सकते हैं. अप्लाई करने के बाद बैंक इसे Pre Approved Credit Line दे देगा. अब अकाउंट में पैसे ना होने के बाद भी आप UPI से Payment कर सकेंगे.
आरबीआई ने दी अनुमति
Reserve Bank Of India ने क्रेडिट के माध्यम से भुगतान करने के लिए RuPay क्रेडिट कार्ड को यूपीआई के साथ जोड़ने की Permission दे दी है. Pre Approved Loan लेने के लिए आपको बैंक क्रेडिट लाइनों के नियम व शर्तो को मानना अनिवार्य होगा. बैंक अपनी बोर्ड अनुमोदित नीति के आधार पर क्रेडिट लाइनों का उपयोग करते समय नियम और शर्तें निर्धारित कर सकते हैं. यदि किसी व्यक्ति के पास 60,000 रूपये की प्री अप्रूव क्रेडिट लाइन है तो वह इसे यूपीआई लेनदेन में Use कर सकता है.