Haryana News Today: हरियाणा सरकार का ट्रांसजेंडर को बड़ा तोहफा, अब स्थापित होगा प्रोटेक्शन सेल
चंडीगढ़ :- पिछले काफी समय से समाज में ट्रांसजेंडरो को नीची नजरो से देखा जाता है. कभी भी समाज में ट्रांसजेंडरो को उनके हिस्से का हक नहीं मिला, इतना ही नहीं उन्हें समाज में कभी भी इज्जत, मान- सम्मान नहीं दिया जाता. आज के समय में कुछ Transgender ऐसे भी है जिन्होंने समाज में अच्छा मुकाम हासिल किया हुआ है. ऐसे ट्रांसजेंडर केवल अपने तक किसी सीमित नहीं है बल्कि समाज के जरूरतमंद लोगों की भी सहायता कर रहे है.
आज भी समाज की सोच वहीं पर अटकी
समय बदल रहा है लेकिन समय के साथ- साथ लोगों की सोच नहीं बदली, ट्रांसजेंडरो को लेकर लोगों की सोच वहीं है. समाज में आज भी कुछ लोग ऐसे हैं जो ट्रांसजेंडर नागरिकों के साथ अच्छा बर्ताव नहीं करते. हरियाणा सरकार ने ट्रांसजेंडर नागरिकों की सुरक्षा के लिए ट्रांसजेंडर Protection सेल स्थापित करने का निर्णय लिया है. हरियाणा सरकार ने यह जानकारी प्रोटेक्शन सेल स्थापित करने की मांग और अवमानना याचिका पर सुनवाई के दौरान दी.
हरियाणा सरकार ने नहीं की सुनवाई
अवमानना याचिका दाखिल करते हुए धनंजय चौहान ने Haryana के ट्रांसजेंडर नागरिकों की सुरक्षा के लिए ट्रांसजेंडर प्रोटेक्शन सेल स्थापित करने का निर्णय लिया. इसके बाद याचिकाकर्ता ने बताया कि इस मांग को लेकर याची ने हरियाणा सरकार को मांग पत्र भी सौंपा था. इसके बावजूद भी हरियाणा सरकार ने कोई खास कार्यवाही नहीं की, इसलिए याचिकाकर्ता नें High Court में याचिका दायर की.
जल्द से जल्द की जाएगी प्रोटेक्शन सेल स्थापित
मामला High Court पहुंच जाने के बाद जब हरियाणा सरकार से कार्यवाही न करने का जवाब माँगा गया तो Haryana सरकार नें याचिका के मांगपत्र पर तुरंत फैसला करने का निर्णय लिया और जल्द से जल्द ट्रांसजेंडरो के लिए Prodection सेल स्थापित करने का फैसला किया. सरकार के इस महत्वपूर्ण फैसले से ट्रांसजेंडरो की स्तिथि में सुधार होगा, साथ ही लोगों का नजरिया भी बदलेगा.