Delhi Dehradun Expressway: अब महज ढाई घंटे में पहुंच सकेंगे दिल्ली से देहरादून, अगले 6 महीना में तैयार होगा दिल्ली- देहरादून एक्सप्रेसवे
नई दिल्ली :- केंद्र सरकार के द्वारा देश के बड़े शहरों को पास लाने के लिए अनेक Expressway बनाए जा रहे हैं. अभी Delhi Dehradun Expressway के बन जाने से दिल्ली व देहरादून के बीच का सफर केवल ढाई घंटे का ही रह जाएगा. जानकारी के लिए आपको बता दे कि फिलहाल दिल्ली देहरादून के सफर में 6 घंटे का समय लगता है. आने वाले 6 महीने में Delhi Dehradun Expressway बन जाने से उनके बीच की दूरी मात्र 213 किलोमीटर ही रह जाएगी.
उत्तराखंड के मंत्री का बयान
उत्तराखंड के मंत्री सतपाल महाराज का कहना है कि इस Project को पूरा करने का लक्ष्य मार्च 2024 तक रखा गया है. उन्होंने कहा कि यह एक्सप्रेस वे Economic Corridor बनकर प्रदेश के लिए एक वरदान साबित होगा. इससे राज्य में पर्यटन Sector को नई दिशा मिलेगी. इस प्रोजेक्ट का निर्माण 6 लेने के हिसाब से किया जाएगा तथा इसे न्यूनतम 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार के हिसाब से तैयार किया जा रहा है. यह हाईवे बन जाने से जनता का समय तो बचेगा ही इसके साथ ही आर्थिक गतिविधियों में भी तेजी देखी जाएगी.
प्रोजेक्ट की खासियत
इस प्रोजेक्ट का आकर्षित बिंदु यह भी है कि यहाँ सहारनपुर के गणेशपुर क्षेत्र से देहरादून की सीमा तक 12 किलोमीटर लंबी एलिवेटेड रोड भी बनाई जा रही है. इस रोड के निर्माण से वाहन ऊपर से गुजरेंगे तथा नीचे वन्य जीव स्वछंद जीवन व्यतीत कर सकेंगे. आपको बता दे कि यह एक्सप्रेस दिल्ली और देहरादून को Connect करने के साथ – साथ गाजियाबाद, बागपत बड़ोती, शामली तथा सहारनपुर से भी होकर गुजरेगा. इस एक्सप्रेसवे का निर्माण तीन चरणों में किया जा रहा है.
- पहला चरण :- दिल्ली के अक्षरधाम से प्रस्तावित वेस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे जंक्शन के बीच 32 किलोमीटर लंबा 12 लाइन का स्ट्रेट
- दूसरा चरण :- दिल्ली के एप जंक्शन से लेकर सहारनपुर बाईपास के पास गणेशपुर तक
- तीसरा चरण :- गणेशपुर से लेकर देहरादून तक
दिल्ली – देहरादून एक्सप्रेस वे
- कुल लंबाई – 213 किलोमीटर
- एलिवेटेड रोड की लंबाई -12 किलोमीटर
- डाटका ली सुरंग की लंबाई -340 मीटर
- 5 रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण
- 110 वाहन अंडरपास
- आबादी क्षेत्र में 76 किलोमीटर सर्विस रोड
- 29 किलोमीटर एलिवेटेड रोड के भाग
- 16 Entry तथा Exit Point